MP Chief Block Medical Officer Transfer List 2023, चीफ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर किया बदलाव, यहां देखिए लिस्ट
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चीफ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर (BMO TRANSFER MP) मे भारी फेरबदल,कई बिबादित बीएमओ हटाए गए

MP Chief Block Medical Officer Transfer List 2023
MP Chief Block Medical Officer Transfer List 2023
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चीफ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर मे भारी फेरबदल,कई बिबादित बीएमओ हटाए गए
MP Chief Block Medical Officer Transfer List 2023: मध्य प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों की अदला बदली किया है,जिसमें रीवा जिले के कई विवादित रहने वाले चीफ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को भी हटाया गया है, जिसमें मऊगंज सिविल अस्पताल में पदस्थ विवादित बीएमओ डॉक्टर सुग्रीव दास कोल का स्थानांतरण नईगढ़ी स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया है,
डॉक्टर सुग्रीव दास कोल को मऊगंज से हटाने के बाद अब रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ डॉक्टर आर बी चौधरी को मऊगंज सिविल अस्पताल का बीएमओ (MAUGANJ SHIVIL HOSPITAL NEW BMO) बनाया गया हैं,
नईगढ़ी में पदस्थ डॉक्टर आर के पाठक को त्यौंथर सिविल अस्पताल का बीएमओ बनाया गया है वही त्योंथर सिविल अस्पताल के बीएमओ की कुर्सी कई महीनों से प्रभार की बैसाखी पर चल रही थी, वही प्रभारी बीएमओ डॉक्टर केबी पटेल की आमद देने के बाद से ही सिविल अस्पताल त्यौंथर सहित रायपुर सोनौरी, गढ़ी अस्पताल की व्यवस्थाओं में ग्रहण लग गया था,
अवस्थाओं के आलम में अक्सर यहा की अस्पताल संचालित होती थी..जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से भी कई बार की गई थी जिसके कारण भारी फेरबदल किया गया है
MP Chief Block Medical Officer Transfer List PDF
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ट्रांसफर लिस्ट की पीडीएफ को चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें, जिसमें आपको स्थानांतरण से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी