मध्यप्रदेश में एनएसयूआई करने वाली है उग्र आंदोलन, सरकार को दी चेतावनी
मध्यप्रदेश में एनएसयूआई नर्सिंग कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं के लिए उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रही है

NSUI Protests for Nursing Students : मध्यप्रदेश में एनएसयूआई करने वाली है उग्र आंदोलन, एनएसयूआई ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नर्सिंग कॉलेज का घोटाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण नर्सिंग की लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार के घेरे में जा रहा है
एनएसयूआई का आरोप है कि मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा फर्जी तरीके से संचालित होने वाले नर्सिंग कॉलेजों को बिना किसी जांच-पड़ताल के ही मान्यता दे दी जा रही है जिसके कारण लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में जा रहा है,
एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार ने मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग उनके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मध्यप्रदेश में लगातार फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी जा रही है और बड़ा घोटाला किया जा रहा है
घोटालों को दबाने के लिए मंत्री विश्वास सारंग पुलिस प्रशासन का सहारा ले रहे हैं, NSUI ने चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर कड़ाई से जांच पड़ताल की जाए तो मंत्री विश्वास सारंग एवं उनके करीबी मंत्री सभी जेल की सलाखों में नजर आएंगे, इन्हीं सब बातों को लेकर एनएसयूआई मध्यप्रदेश (NSUI MP) में उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रही है