बिना बिजली खरीदे 21 हजार करोड़ का भुगतान, सदन में गरमाया मामला
बजट अभिभाषण पर चर्चा में कांग्रेस विधायक कृणाल चौधरी ने बिना बिजली खरीदी करोड़ों के भुगतान का मामला उठाया है,जिसके बाद सदन मे मामला गर्मा गया

मध्य प्रदेश भोपाल : बजट अभिभाषण पर चर्चा में कांग्रेस विधायक कृणाल चौधरी ने बिना बिजली खरीदी करोड़ों के भुगतान का मामला उठाया है, जिसके बाद सदन मे मामला गर्मा गया, कृणाल ने सदन में कहा कि यह कैसी लूट चल रही है,
बिना बिजली खरीदी सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपए का भुगतान एक कंपनी को कर दिया है!जबकी 21 करोड़ के बकाया पर 9000 लोगों के कनेक्शन काट दिए, यह लूट मध्य प्रदेश में चल रही है, 5 हॉर्स पावर की मोटर खरीद कर किसान लाता है,
लेकिन उसके पास 8 हॉर्स पावर के बिल भेजे जाते हैं,अब किसान मोटर बनाने वाली कंपनी पर एफ आई आर करें या बिजली कंपनी के ऊपर! बताओ उस किसान की गलती क्या है,बिजली की मांग और उपलब्धता के नाम पर ऐसा खेल मध्यप्रदेश में चल रहा है!
Tags:
Next Story