लाडली बहन योजना पर 61 हजार करोड़ खर्च करेगी शिवराज सरकार
मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना की स्कीम को लागू करने जा रही है जिसके तहत महिलाओं को हर माह ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

भोपाल. प्रदेश में 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना का आगाज होगा। सरकार इस योजना के तहत एक करोड़ लाड़ली बहनाओं पर हर माह एक हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। पांच साल के लिए योजना का बजट 61 हजार करोड़ माना गया है। आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे।
शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में इस योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। शिवराज ने कहा, प्रदेश की 23 से 60 वर्ष उम्र तक की विवाहित महिलाओं को योजना की 'पात्रता होगी। इसमें हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद लाड़ली बहना योजना 2023 का प्रस्ताव रखा गया। शिवराज ने कहा, योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी।
इन्हें नहीं मिलेगा फायदा
2.50 लाख से ज्यादा आमदनी, आयकर दाता, सरकारी सेवक, सरकारी पेंशन भोगी, पूर्व सांसद-विधायक, निगम मंडल व बोर्ड के अध्यक्ष-सदस्य होने पर तीन साल तक बिना मंजूरी उद्योग चलाओ सरकार ने कैबिनेट में प्रदेश में तीन साल तक बिना मंजूरी के भी उद्योग चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।
इसके लिए मध्यप्रदेश उद्योगों की स्थापना एवं परिचालन का सरलीकरण अधिनियम 2023 प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इसके तहत अब उद्योग ऑनलाइन एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को आवेदन देगा। फिर उसे 3 साल की मंजूरी मिलेगी। तीन साल तक उद्योग का कोई निरीक्षण नहीं होगा