Rewa News: रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukt) की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ₹2500 की रिश्वत (Bribe) लेते एक महिला पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार रीवा जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तेंदुर हल्का पटवारी जो पीड़ित से नक्शा तरमीम करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी.
इस संबंध में रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (Rewa Lokayukta SP Gopal Singh Dhakad) ने बताया है कि शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम तेंदुर के द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई थी कि हल्का पटवारी भारती अवधिया (Patwari Bhartiya Awadhia) के द्वारा जमीनी कार्य नक्शा तरमीम के बदले ₹5000 रिश्वत की मांग की है जिसमें से ₹2500 की राशि वह पहले भी ले चुकी हैं.
पीड़ित परेशान होकर इस बात की शिकायत लोकायुक्त से किया, लोकायुक्त की टीम के द्वारा पूरे मामले का सत्यापन कराया गया और जब मामला सही पाया गया तो योजना के अनुसार आज हल्का पटवारी भारती अवधिया को ₹2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
8 वर्ष पहले भी ट्रैप हुई थी पटवारी मैडम
पटवारी मैडम भारती अवधिया का रिश्वतखोरी से पुराना नाता रहा है 8 वर्ष से पहले भी जमीनी मामले में ₹9000 की रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथों ट्रैप किया गया था, अभी यह प्रकरण लंबित था और दोबारा से नया मामला सामने आ गया, फिलहाल रीवा लोकायुक्त की टीम आरोपी महिला पटवारी से पूछताछ कर रही है.