Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: सट्टा की पत्ती काटते पकड़े गए पार्षद पति, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप 11 गिरफ्तार

मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तहसील कार्यालय के पीछे सट्टा खेलते पकड़े गए 11 लोग, भाजपा पार्षद पति और महामंत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस के द्वारा सट्टा और जुआ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई, इस दौरान पुलिस ने पार्षद पति और भाजपा महामंत्री के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे ₹30000 की नगदी बरामद की है, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र का है, पुलिस को सूचना मिली थी कि मसूरिहा तहसील कार्यालय के पीछे सट्टा और जुआ खेला जा रहा है.

इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे अपनी पुलिस टीम के साथ शाम 6:00 बजे के लगभग दविश देने जैसे ही तहसील कार्यालय मसूरिया पहुंचे तो घेरा बंदी करते हुए 11 लोगों को पैसों के साथ गिरफ्तार किया, पकड़े गए इन लोगों के पास से पुलिस ने 30 हजार रुपये भी बरामद किया.

ALSO READ: Rewa News: रीवा शहर में लगा राहुल गांधी द्वारा जलेबी बनाने का पोस्टर, लिखा गया “अरे ओ जलेबी अपनी जाति तो बता रे”

सट्टा की पत्ती काटते पकड़े गए पार्षद पति

थाना प्रभारी को सूचना मिली कि तहसील कार्यालय के पीछे धड़ल्ले से सट्टा जुआ खेला जा रहा है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पार्षद पति और महामंत्री संतोष कुमार बकायदे सट्टा की पत्ती काट रहें है. इसके बाद पुलिस ने पार्षद पति के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 52 नग ताश के पत्ते और 30 हजार रुपये नगदी जप्त की है.

ALSO READ: Ratan Tata Passes Away: नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

इन्हें किया गया गिरफ्तार

  1. एहसान मो. पिता श्री शान मो. उम्र 37 वर्ष निवासी अमहा वासुदेव.
  2. राजकिशोर गुप्ता पिता श्री रोहणी प्रसाद गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी धर्मशाला.
  3. बृजेश जायसवाल पिता श्री सतीश जयसवाल उम्र 23 वर्ष निवासी अमहा वासुदेव.
  4. राजेन्द्र अवधिया पिता कृष्ण कुमार अवधिया उम्र 28 वर्ष निवासी सगरा कला.
  5. सरजू जयसवाल पिता रामनरायण जयसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी हनुमना.
  6. नीलेश जयसवाल पिता गिरजा प्रसाद जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी तहसील.
  7. सन्तोष कुमार पिता श्री यज्ञलाल आदिवासी उम्र 47 वर्ष निवासी मसुरिहा प्लाट.
  8. दूलम कोल पिता जमुना कोल उम्र 30 वर्ष निवासी सगरा कला हनुमना.
  9. सिद्धनाथ कोल पिता रघुवीर प्रसाद कोल उम्र 40 वर्ष निवासी सगरा खुर्द हनुमना.
  10. राकेश श्रीवास्तव पिता कमला शंकर श्रीवास्तव उम्र 46 वर्ष निवासी सगरा खुर्द.
  11. बृजेश मिश्रा पिता लालता मिश्रा उम्र 37 वर्ष निवासी मसुरिहा थाना हनुमना जिला मऊगंज.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!