Business News

BSA Goldstar 650 Launched: भारत में लॉन्‍च हुई रेट्रो डिजाइन बाली बाइक, कीमत मात्र 2.99 लाख रुपये

BSA Goldstar 650 Launched: भारत में लॉन्‍च हुई रेट्रो डिजाइन बाली बाइक, कीमत मात्र 2.99 लाख रुपये

BSA Goldstar 650 Launched: बीएसए ने भारतीय बाजार में अपनी पहली मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है. इस बाइक में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 45.6bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक को रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है.और यही इसकी खास बात है

इस बाइक को अलग अलग कलर के लिए अलग अलग कीमतों मे लांच किया है. इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.  रेट्रो डिजाइन के साथ साथ इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं. आइये इसके डायमेंशन,पावर और परफॉर्मेंस के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Ola Electric Bikes: ओला ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत रेंज और टॉप स्पीड

BSA Goldstar 650 Launched: भारत में लॉन्‍च हुई रेट्रो डिजाइन बाली बाइक, कीमत मात्र 2.99 लाख रुपये

BSA Goldstar 650 Dimensions

रेट्रो लुक बाली इस बाइक का वजन 201kg है.  और सीट की ऊंचाई 782mm है. गोल्ड स्टार 650 में 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस बाइक की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस की बात करें तो क्रमशः 2206mm, 817mm, 1093mm और 1425mm है.

ALSO READ: BSA Gold Star 650: RE Interceptor 650 को टक्कर देने कल लांच हो रही यह मोटरसाइकिल, जानिए फीचर्स और पॉवर

पावर और परफॉर्मेंस

Goldstar 650 में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 45.6bhp की पॉवर और 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

BSA Goldstar 650 Price

बीएसए गोल्डस्टार 650 की कीमत की बात करें तो इस बाइक को अलग अलग कलर के लिए अलग अलग कीमत पर लांच किया है. जैसे Highland Green और Insignia Red के लिए आपको 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देना होगा और वहीं Midnight Black और Dawn Silver के लिए 3.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देने होंगे.

ALSO READ: Mahindra thar roxx price: भारत मे लांच हुई महिंद्रा की यह एसयूवी, जानिए सभी वैरिएंट्स की कीमत

अगर आपको Shadow black कलर पसंद आता है तो उसके लिए 3.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देने होंगे. सबसे ज्यादा कीमत बाली बाइक की बात करें तो Legacy Edition और Sheen Silver है जिसकी कीमत 3.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Goldstar 650  फीचर्स

इस बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्‍बो के ब्रेक दिए गए हैं जो काफी महंगी बाइकों मे देखने को मिलती है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 12 वोल्‍ट का सॉकेट, यूएसबी चार्जर का पोर्ट, सेमी डिजिटल के साथ एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टेलीस्‍कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन, ड्यूल चैनल ABS सिस्टम और एल्‍यूमिनियम के एक्‍सल रिम मिलतें हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!