Latest News

Bundelkhand Rewa Expressway: योगी के बजट में रीवा को सौगात, प्रयागराज रीवा चित्रकूट जाना होगा आसान

Rewa News: योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश बजट (UP Budget 2025) में लिया ऐतिहासिक फैसला रीवा तक होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का विस्तार खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

WhatsApp Group Join Now

Bundelkhand Rewa Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजट में रीवा को भी सौगात मिली है, दरअसल योगी सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 (UP Budget 2025) के लिए 8 लाख करोड रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है जिसमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए सरकार ने खजाने खोल दिए.

UP Budget 2025 के दौरान सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को रीवा तक विस्तार करने की घोषणा भी कर दी है, इसके बाद अब प्रयागराज रीवा चित्रकूट तक का सफर आसान होने वाला है और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के कुल 600 किलोमीटर तक की दूरी केवल 5.5 घंटे में तय हो सकेगी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार रीवा जिले के लिए भी किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है, इसके बन जाने से औद्योगिक विकास और डिफेंस कॉरिडोर के लिए भी यह अहम साबित होने वाला है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति में फर्जीवाडा

प्रयागराज रीवा चित्रकूट जाना होगा आसान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Rewa Expressway) के निर्माण कार्य के लिए 50 करोड रुपए प्रस्तावित किए हैं जिससे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से बुंदेलखंड के विकास को भी नए पंख लगेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रीवा तक विस्तार हो जाने से लोगों को प्रयागराज जाना भी आसान हो जाएगा वही चित्रकूट से प्रयागराज के बीच की यात्रा भी काफी आसान हो जाएगी.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का रीवा तक विस्तार हो जाने के बाद झांसी में बने डिफेंस कॉरिडोर को भी नहीं रफ्तार मिलेगी और आर्थिक राजधानी मुंबई तक भी जाना आसान हो जाएगा इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से इन्वेस्टर झांसी और बुंदेलखंड तक बड़ी ही आसानी से आ पाएंगे और विकास की नई संभावनाएं उजागर होगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में हैरान करने वाला मामला, शादी टूटने से नाराज युवती ने तोड़ा जिंदगी से नाता

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!