अब कार भी चुराने लगी आपका डाटा अगर आपके पास भी है यह गाड़ियां तो हो जाइए सावधान वरना होगा लंबा नुकसान

अब गाड़ियां भी चुराने लगी आपकी पर्सनल जानकारी अगर आपके पास भी है यह कार तो हो जाइए सावधान वरना लगेगा बड़ा झटका, जारी हुई एडवाइजरी

अब कार भी चुराने लगी आपका डाटा अगर आपके पास भी है यह गाड़ियां तो हो जाइए सावधान वरना होगा लंबा नुकसान
X

क्या अब कार भी आपका डेटा चोरी करने लगी है? अगर आप नई कार ले रहे हैं तो हो जाए शतर्क शायद आप का भी डेटा हो सकता है चोरी


आज के जमाने में कारों में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देना जैसे एक परंपरा सी बन गई है हर ग्राहक को अपनी कारों में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स चाहिए जिन कारों में फीचर्स कम होते हैं उनकी बिक्री भी उन कारों की तुलना में कम हुआ करती हैं जिन कारों में बहुत सारे फीचर्स आते हैं. इस वजह से सारी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने में लगी है और ऐसे में लोगों का डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है जब आप मॉडर्न कर लेते हैं तो आपका मोबाइल उनसे पूरी तरह कनेक्ट रहता है उस कनेक्ट होने की वजह से आप अपनी कारों में गाने सुनने कॉल को अटेंड करने में और अपने मोबाइल के डाउनलोड गाने सुनने में मदद मिलती है लेकिन साथ ही आपका डेटा भी चोरी होने का खतरा बन सकता है.

आज के जमाने में मॉडर्न कारों की कनेक्ट टेक्नोलॉजी और तकनीकी से भरपूर कारें अपने मालिकों के लिए बहुत सारे फीचर्स प्रदान कर सकती हैं लेकिन डाटा की गोपनीयता का सवाल आपको मुश्किल में डाल सकता है और साथ ही आपकी रातों की नींद उड़ा सकता है.

कैलिफोर्निया में स्थित एक एजेंसी के अध्ययन से यह पता चला है कि मॉडर्न कारें App और सेटेलाइट के जरिए अपने ग्राहकों का भारी मात्रा में व्यक्तिगत डेटा को एकत्र करती हैं और इसे बाहरी रूप से किसी के साथ साझा भी करती हैं मोज़िला फाउंडेशन नामक एजेंसी ने संयुक्त राज्य और यूरोपीय देशों में काम कर रहीं कुछ कार ब्रांड की समीक्षा में यह पता चला कि उनमें से सभी वाहन निर्माता कंपनियां डेटा गोपनियता का उल्लंघन कर रही हैं.

निशान, टेस्ला, हुंडई मोटर, किआ, फॉक्सवैगन, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू जैसे कुछ ग्लोबल ब्रांड है जिन्हें डाटा गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए पाया गया है अध्ययन में कहा गया है कि कार में दिये गये एप, डिजिटल कंट्रोल और टेलीमैटिक्स का इस्तेमाल करते समय बहुत सारा डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड निजी डेटा को चुरा सकते हैं ये डेटा आपकी सारी जानकारी हो सकतीं है जिनमे फ़ोटो, वीडियो या कोई सेक्सुअल एक्टिविटी भी शामिल हो सकती है।

इस अध्ययन में शामिल लगभग हर कार निर्माताओं ने स्वीकार किया है कि वे इस तरह की व्यक्तिगत जानकारिओं को इकट्ठा कर रहे हैं और इसे सरकार या कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझा करतें हैं

इस अध्ययन में यह पता चला कि कारों का डाटा गोपनीयता का रिकॉर्ड सबसे खराब है और सर्वेक्षण के दौरान निशान को अध्ययन किए गए सभी ब्रांड में सबसे खराब ब्रांड के रूप में पाया गया.

Tags:
Next Story
Share it