बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल का नया एडिशन हुआ लॉन्च कुछ ही सेकंड में पकड़ती है 100 KM प्रति घंटे की रफ्तार

बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल का नया एडिशन हुआ लॉन्च कुछ ही सेकंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार. जर्मन कंपनी BMW ने सोमवार को भारत के बाजार में अपने लोकप्रिय 6 series grand Turismo का नया एडिशन लॉन्च किया है.
विस्तार
ऑटोमोबाइल कंपनी में दिग्गज कहीं जाने वाली जर्मन ब्रांड BMW बीएमडब्ल्यू ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय 6 series grand Turismo (ग्रैंड टूरिज्म ) का नया एडिशन लॉन्च किया है. 2023 6 series M sport signature 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ पहले से ही बिक्री के लिये मौजूद दूसरे वैरीअंट की तुलना में नई फीचर्स के साथ आती है और यह लग्जरी सेगमेंट में AUDI A6 और Mercedes Benz E Class को टक्कर देने बाली है.
इंजन
बीएमडब्ल्यू की यह कार का नया एम स्पोर्ट्स सिग्नेचर वेरिएंट सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ आता है जो 2 लीटर 4 सिलेंडर के साथ आता है. स्टैंडर्ड एवं M सपोर्ट वेरिएंट की तरह इसमें कोई डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं है यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा और साथ ही 255 बीएचपी की अधिकतम पावर और 400NM का पीक टार्क जनरेट करेगा. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह 630i एम स्पोर्ट्स सिग्नेचर सिर्फ 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.