Car Buying Tips in Navratri: इस नवरात्रि में नई कार खरीदना चाहतें हैं तो ये बातें जान लें
Car Buying Tips in Navratri : अगर आप भी नवरात्रि 2023 में कर खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें

Car Buying Tips in Navratri: भारत मे सबसे ज्यादा कार खरीदने का दिन नवरात्रि और दीवाली होती है इस 2 दिनों में कार और मोटरसाइकिल की बिक्री पूरे साल में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. पूरे साल में जितनी गाड़िया इन 2 दिनों में विक्री की जाती है उतनी विक्री साल के किसी दिन भी नही होती. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.
विस्तार | Car Buying Tips in Navratri
अगर आप नवरात्रि में नई कार को घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रख ले की सारी कंपनियां इन दिनों में कुछ ना कुछ ऑफर जरूर निकालती हैं तो सबसे पहले तो आप इन ऑफरों को पता कर ले इसके बाद ही कोई कार खरीदने का प्लान बनाएं हर कंपनी में जाकर जो भी गाड़ी पसंद आए तो उसका ऑफर एक बार जरूर चेक कर लें.
अपने बजट के हिसाब से तय करें अपनी पसंद की गाड़ी | New Car Buying Tips
हर व्यक्ति का कार खरीदने का अपना-अपना बजट होता है उसके हिसाब से आप अपनी कार पसंद करिए फिर अपने बजट के हिसाब से अपनी पसंद की गई कार की लिस्ट बना लीजिए इसके बाद जाकर हर एक एजेंसी में उन कारों के बारे में पता करिए कि आपके बजट के हिसाब से कौन सी कार आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर रहेगी. फिर इसके बाद अपने कार लोन (Car Loan) के बारे में पता करें और जाकर यह भी देखें कि आपके लिये किस कंपनी से कार लोन लेना ज्यादा बेहतर रहेगा.
इन बातों का भी रखें ध्यान | Car Buying Tips 2023 | Good Mileage Car
कार खरीदते समय इन बातों का सबसे पहले ध्यान रखें कि आपकी जरूरत क्या है आपकी फैमिली में कितने लोग हैं और आपकी डेली की ड्राइव कितनी कितनी है. इसके बाद ही अपनी कार को चुने अगर आपकी फैमिली में 5 से ज्यादा लोग हैं तो आपके लिए 7 सीटर की कार बेस्ट रहेगी लेकिन अगर आपकी फैमिली में पांच या उससे कम लोग हैं तो आपके लिए 5 सीटर कार ही बेहतर रहेगी. आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही कार को चुने. अगर आपकी डेली की ड्राइव कम है तो आपके लिए पेट्रोल कार ज्यादा बेहतर रहेगी लेकिन अगर आपकी डेली की ट्राइब ज्यादा है तो आपके लिए डीजल गाड़ी बेहतर रहेगी. इन सब चीजों का ध्यान रखें और आप अपने लिए बेहतर कार चुने.