कर्ज में डूबा था किसान टमाटर की खेती ने बनाया मालामाल, 45 दिनों में 4 करोड़ की कमाई
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के यह कहावत आंध्र प्रदेश के एक किसान पर फिट बैठ रही है किसान ने 45 दिनों में टमाटर बेचकर 4 करोड़ रुपए की कमाई की है.

कर्ज में डूबा था किसान टमाटर की खेती ने बनाया मालामाल, 45 दिनों में 4 करोड़ की कमाई. आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि "देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के" यह कहावत आंध्र प्रदेश के इस किसान परिवार पर पूरी तरह से फिट होती है. दरअसल चित्तूर में रहने वाला एक किसान परिवार करोड़ों रुपए के कर्जे से परेशान था खेत में टमाटर लगाने के लिए किसान ने कई लोगों से ब्याज पर पैसे लिए थे और कुल 22 एकड़ में टमाटर की खेती की थी.
खेती करने के बाद किसान को पैसे भरने का डर सताने लगा लेकिन तभी अचानक से टमाटर के दाम आसमान पर चढ़ गए और यह 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकने लगा. तभी इस किसान परिवार ने अपने टमाटर बेचना शुरू कर दिया.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के निवासी मुरली ने 45 दिनों के अंदर ही टमाटर बेचकर 4 करोड़ का सौदा किया. मुरली ने अपनी टमाटर की फसल को मदनपल्ले मंडी के साथ-साथ कर्नाटक में भेजना शुरू कर दिया. जब देश में टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे उस समय पर मुरली रोजाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे थे.
मात्र 45 दिनों में 4 करोड़ रुपए की कमाई
देश में टमाटर के भाव बढ़ने का फायदा सीधे तौर पर किसान मुरली और उनके परिवार को मिला. इस किसान परिवार ने 22 एकड़ में टमाटर की खेती करके 40,000 क्रेट बॉक्स को 45 दिनों में बेचकर 4 करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली. एक बॉक्स में 25 किलो के लगभग टमाटर रहते थे.
किसान परिवार ने भरा 1.5 करोड़ का कर्ज
खेती किसानी एवं अन्य कामों के लिए किसान परिवार ने 1.5 करोड़ों रुपए का कर्ज ले रखा था. लेकिन टमाटर के बढ़े दाम उनके लिए किसी अवसर से कम नहीं थे टमाटर की फसल को बेचकर जो मुनाफा होगा उससे किसान परिवहन 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज उतार दिया.