GST Appellatel: जीएसटी से जुड़े विवादों का जल्द होगा निपटारा देश में खुलने जा रही 31 अपीलेट अथॉरिटी

जीएसटी से जुड़े विवादों का अब जल्द हो सकेगा निपटारा सरकार ने लिया बड़ा फैसला

GST Appellatel: जीएसटी से जुड़े विवादों का जल्द होगा निपटारा देश में खुलने जा रही 31 अपीलेट अथॉरिटी
X

छह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार सभी राज्यों में जीएसटी अपीलेट (GST Appellate) ट्रिब्यूनल स्थापित करने जा रही है। सरकार ने 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जीएसचटी अपीलेट ट्रिब्यूनल की 31 राज्य पीठों की स्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल से टैक्सपेयर्स, कारोबारियों और कंपनियों को काफी सुविधा होगी, जिनके मामले में कई महीनों से अदालतों में पेंडिंगहैं। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर बोझ भी कम होगा।

GST अपीलेट क्या है, What is GST Appellate?

टैक्स विभाग के फैसले से असंतुष्ट लोगों को अपने राज्य या संबंधित हाईकोर्ट का रुख करना पड़ता है। हाईकोर्ट के पास जीएसटी मामलों से निपटने के लिए कोई स्पेशल पीठ भी नहीं है। अब जीएसटी से जुड़े विवादों का निपटारा जल्द होगा।


राजस्थान में दो पीठ

नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल की सबसे ज्यादा 3 बेंच होंगी। इसके बाद गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 2-2 बेंच होंगी। सात पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में एक पीठ होगी। अन्य सभी राज्यों में एक बेंच होंगे। दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर केंद्र शासित प्रदेशों में कोई स्वतंत्र पीठ नहीं है।

Tags:
Next Story
Share it