Car loan tips: कार लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, इस तरह से आपको सबसे कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है इस समय भारत में कर की खरीदी बढ़ जाती है लेकिन अगर आप भी कार लोन लेकर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इन बातों का मुख्य रूप से ख्याल रखें

Car loan tips: कार लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, इस तरह से आपको सबसे कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन
X

Car loan tips: त्योहारों का मौसम आ रहा है और अगर आप नई कार का प्लान बना रहे हैं तो आपको Car Loan के बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है. अगर आप नये कस्टमर हैं तो कुछ चीज़ें आप को पता होना जरूरी हैं. तभी आप अपने लिये एक बेहतर लोन चुन सकतें हैं. इन बातों का ध्यान रखने से आपका आसानी से लोन अप्रूव हो जायेगा.

अपने बजट से बाहर न जाएं | Best Car Loans

Car Loan आज के समय में हर किसी के लिए आसानी से उपलब्‍ध है. आपको सबसे पहले यह ध्‍यान देना चाहिए कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उसकी कीमत कितनी है और क्‍या आप कार के लोन को आसानी से भर सकते हैं और आप अपनी इनकम के मुताबिक उसका आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे. आप सबसे पहले अपनी बजट और खर्चों का ध्यान रखें उसके आधार पर कार को चुनें. इससे आपको लोन लेने में आसानी होगी और वहीं, आप आसानी से ईएमआई भी चुका सकेंगे.

लोन टेन्‍योर एक बार जरूर देखें | Car Finance, Auto Loan

Car Loan लेते समय यह जरूर ध्‍यान रखें के लोन रिपेमेंट टेन्‍योर कितना है क्योंकि ये काफी महत्वपूर्ण होता है. Online EMI कैलकुलेटर की मदद से आप यह जान सकते हैं. इससे आपको लोन के लिए अप्‍लाई करने का कई बेहतर ऑप्‍शन मिल सकेगा.

अपने क्रेडिट स्‍कोर को हमेशा बेहतर रखें | Car loan tips

अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है, तो बैंक को आप पर भरोसा करने में आसानी रहेगी. अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है तो बैंक आपके जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट अप्रूव कर सकता है. और आप कई तरह के डॉक्‍यूमेंट देने से भी बच सकतें हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक) (नोट: यह जानकारी इंडसइंड बैंक के आईब्‍लॉग्‍स से ली गई है.)

Tags:
Next Story
Share it