Pay Challan Online: जानिए घर बैठे चालान कैसे भरते हैं? अब नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर
Pay Challan Online अब घर बैठे जमा करें अपना ई चालान नहीं लगते होंगे पुलिस थाने के चक्कर, यहां से चेक करिए अपना बकाया चालान

Pay challan online: जैसा कि आप भी जानते हैं अगर आपके पास एक कार या मोटरसाइकिल है और अगर आप ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं तो आपका चालान कट सकता है. आपका चालान तेज कार चलाने पर, आपका चालान काली फिल्म का इस्तेमाल करने पर, आपका चालान रेड सिग्नल को पार करने पर या फिर आपका चालान नो पार्किग में गाड़ी खड़ी करने पर कट सकता है. इसके साथ-साथ चालान कटने के और भी बजह हो सकतें है जैसे कि अगर आपकी गाड़ी का पॉल्यूशन नहीं है या आपने गलत नंबर प्लेट लगाया है तो आपका चालान कट सकता है. ऐसे में आप घर बैठे अपना चालान पता कर सकते हैं और आप घर बैठे ही अपना चालान जमा (E Challan Payment) भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि घर बैठे आप अपना चालान कैसे भर सकतें हैं
Online चालान का भुगतान | E Challan Payment
E Challan Payment जमा करने के लिए कई थर्ड पार्टी वेबसाइट ऐसी भी हैं जिसमें जाकर आप आसानी से अपना चालान जमा कर सकते हैं. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता अगर आप चालान जमा करना चाहते हैं तो सबसे प्रथम यह कार्य करिए की सबसे पहले आप चालान संबंधित वेबसाइट पर जाएं और ट्रैफिक के उल्लंघन क्षेत्र पर जाकर ये चेक करें कि आपका कोई शुल्क लंबित है या नही उसका पता लगाने के लिये अपना वाहन नंबर दर्ज करें यदि कुछ नहीं है तो आप पेज को बंद कर सकते हैं.
हालांकि यदि कोई शुल्क है तो इसका दिनांक और समय के साथ-साथ उल्लंघन का प्रकार के साथ दिखाई देगा बहुत सारे मामलों में अपराध की एक फोटो भी जिसमे आपको या साफ साफ पता चलेगा कि आपका चालान कहाँ और कैसे कटा है फिर इसके बाद आप जुर्माना भरने के विकल्प में जाएं अब जब भुगतान करने की बात आती है तो राज्य और शहर के आधार पर इसका कई तरीकों से भुगतान किया जा सकता है.
अगर आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहतें है तो ऑनलाइन भुगतान करना चुन सकते हैं या सीधे ही चलान मशीन वाले पुलिसकर्मी के पास जाकर अपना चालान भर सकतें हैं या सीधे पुलिस स्टेशन में भुगतान करने का विकल्प भी चुन सकते हैं एक बार भुगतान करने के बाद आप उस रसीद को रिकॉर्ड के तौर पर संभाल कर अपने पास रखें.
Online Challan Kaise Bhare | ऑनलाइन चालान कैसे भरें
ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Echallan.Parivahan.Gov.In पर जाना होगा जहां पर आप घर बैठे ही अपनी दो चक्र और चार चक्का वाहन का चालान जमा कर सकते हैं इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आप इसे कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.