महिंद्रा थार लेने वाले रुको, जल्द ही आने वाली है 5 Door Thar, फीचर ऐसे की दिमाग हिला देंगे

Mahindra Thar: तीन दरवाजे वाली महिंद्रा थार लेने बालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि महिंद्रा जल्द ही अपनी पांच दरवाजे वाली थार बाजार में उतरने वाली है कीमत और फीचर्स ऐसे कि आप सोने पर मजबूर हो जाएंगे - 3 Door Thar vs 5 Door Thar

महिंद्रा थार लेने वाले रुको, जल्द ही आने वाली है 5 Door Thar, फीचर ऐसे की दिमाग हिला देंगे
X

Mahindra Thar के बारे के कौन नही जानता क्यों कि हर एक युवा की पहली पसंद है .महिंद्रा थार ऑफ़रोडिंग (Mahindra Thar Offroading) का बादशाह कहे जाने बाली थार अब 5 डोर थार (5 Door Thar) के साथ आने वाली है. अगर आप थार लेने का मन बना रहें है तो आपके लिये 5 डोर थार ज्यादा अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

3 Door Thar vs 5 Door Thar

  • 5 डोर थार 3 डोर थार की तुलना में बड़ी होगी जिसका व्हीलबेस भी ज्यादा बड़ा होगा.
  • 5 डोर थार में 3 डोर थार की तुलना में ज्यादा फीचर्स आयेंगे.
  • 5 डोर थार में 3 डोर थार की तुलना में काफी ज्यादा जगह होगी.
  • 5 Door Thar की कीमत भी लगभग 2-3 लाख ज्यादा रहेगी.
  • 5 डोर थार पुरानी थार की तुलना में ज्यादा कंफर्ट और लक्सरी होगी.


3 Door Thar vs 5 Door Thar


क्या कुछ नया मिलेगा इस थार में | 5 Door Thar Features

पांच डोर थार में तीन डोर थार की तुलना में ज्यादा फीचर्स (5 Door Thar Features) ज्यादा कंफर्ट और ये ज्यादा लग्जरी फील देगी इसके साथ-साथ इसका व्हीलबेस भी ज्यादा होगा. इस थार में बड़ा बूटस्पेस भी मिलेगा साथ ही इस 5 डोर थार में बड़ी टच स्क्रीन, आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर, बायरलेस चार्जर, नई हेडलाइट सेटअप और नया एलॉय व्हील डिजाइन के साथ साथ सनरूफ भी दिया जायेगा.


इंजन | 5 Door Thar Engine

नई महिंद्रा 5 डोर थार में पुरानी थार बाला 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 130 पीएस और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 150 पीएस पावर बाले इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही नई थार 4x4 के साथ वैकल्पिक 4x2 कॉन्फिरेशन के साथ मिलने की संभावना है.



Tags:
Next Story
Share it