RAPIDX Train: नमो भारत को मिली हरी झंडी, जानिए कितने की स्पीड से दौड़ेगी रैपिड ट्रेन
RAPIDX Train का इंतजार हुआ खत्म. भारत को मिली पहली रैपिड ट्रैन

RAPIDX Train का इंतजार हुआ खत्म. भारत को मिली पहली रैपिड ट्रैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को देश की पहली रैपिड ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
विस्तार
दिल्ली से मेरठ से बीच यात्रा को आसान करने के लिए भारत मे रैपिड ट्रैन को हरी झंडी मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुक्रवार (20 अक्तूबर) को भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का उद्घाटन किया गया. नरेंद्र मोदी ने आरआरटीएस गलियारे के तहत चलने वाली पहली रैपिड रेल को आज हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत ट्रैन के नाम के आधार पर इस ट्रेन का नाम नमो भारत रखा गया.
रैपिड ट्रैन की कितनी होगी इस ट्रेन की रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली मेरठ गलियारे की नींव रखी थी. नमो भारत की रफ्तार 100-160KM प्रति घंटे की होगी. पहले चरण में नमो भारत गाजियाबाद के साहिबाबाद से दोहाई डिपो के बीच चलेगी. जिसमे साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं. पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के बाद इस ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी. पहले चरण में ये ट्रैन 17 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी. इस दूरी को तय करने में ये ट्रेन 15 से 17 मिनट का समय लेगी. इसकी फ्रीक्वेंसी 15 मिनट रखी गई है. नमो भारत अपने हर स्टेशन पर सिर्फ 30 सेकंड के लिए रुकेगी.
कितना होगा किराया
नमो भारत मे प्रीमियम क्लास का किराया 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का होगा और स्ट्रेंडर्ड क्लास का किराया 20 रुपये से 50 रुपये होगा.