नए अवतार में आ रही New Mahindra Bolero, फीचर्स में Fortuner को भी देती है टक्कर

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है न्यू महिंद्र बोलोरो

नए अवतार में आ रही महिंद्रा की न्यू बोलेरो (New Bolero) जो फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत की सड़कों में दौड़ेगी. फीचर्स देखकर होश उड़ जाएंगे क्योंकि इस वाहन में दमदार इंजन के साथ ABS ब्रेकिंग सिस्टम एवं ब्रांडेड फीचर्स मौजूद है.



इसी के साथ ही इस गाड़ी रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, USB कनेक्टिविटी, फोग लैंप, पावर स्टीयरिंग, धांसू म्यूजिक सिस्टम सहित पावर विंडो देखने को मिलती है. यह गाड़ी गांव की सड़कों पर भी फराटे दार रफ्तार से दौड़ेगी. अभी तक फॉर्च्यूनर को लोग दमदार गाड़ियों के रूप में जानते थे लेकिन नई मॉडल बोलेरो (New Bolero) लांच होने के बाद फॉर्च्यूनर भी इसके आगे पानी कम चाय है.

नई मॉडल महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला एम हॉक 75 डीजल इंजन मिलता है. जो आपको बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देगा. इस इंजन में 75HP की अधिकतम पावर के साथ 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क देखने को मिलेगा. जिससे आपकी यह गाड़ी कुछ ही सेकंड में गोली की स्पीड से भागेगी.



अगर आप भी एक नई गाड़ी की तलाश में है तो आप न्यू महिंद्रा बोलेरो (New Mahindra Bolero) को ले सकते हैं. क्योंकि यह गाड़ी लुक और परफॉर्मेंस दोनों में दमदार साबित होगी यह शहर की सड़कों के साथ-साथ गांव की कच्ची सड़कों पर भी फर्राटेदार रफ्तार से दौड़ेगी.

Tags:
Next Story
Share it