Pyaj Rate Today: टमाटर के बाद अब रुलाएगा प्याज, फिर बढ़ने लगी प्याज की महंगाई दर

Pyaj Rate Today, भोपाल मंडी प्याज का भाव, आज का 2023: टमाटर के बाद अब रुलाएगा प्याज, फिर बढ़ने लगी प्याज की महंगाई दर
Pyaj Rate Today: टमाटर के साथ अब प्याज की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्याज के प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र और कर्नाटक में मानसून के देरी से आने और खरीफ की बुआई प्रभावित होने से प्याज की खुदरा कीमते लगभग दो वर्षों में पहली बार बढ़नी शुरू हो गई हैं।
प्याज की महंगाई दर जो वर्ष 2021 से नेगेटिव जोन में थी, जून 2023 में बढ़कर 1.65% पर आ गई। वहीं जुलाई में 2.5% तो अगस्त में करीब 7% महंगाई दर बढ़ने की आशंका है। खुदरा बाजारों में प्याज 30 रुपए किलो है। वहीं टमाटर फिर 250 रुपए किलो बिक रहा है।
Tags:
Next Story