New Bajaj Discover 125 का लुक देख शर्म से MT भी हो जाएगी पानी, ये फीचर्स इसे बनाते हैं खास

मार्केट में धूम मचाने आ रही है New Bajaj Discover 125 CC बड़ी-बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों के छूटने वाले हैं पसीने शानदार लुक और दमदार फीचर के साथ जल्द होने वाली है लांच

New Bajaj Discover 125 का लुक देख शर्म से MT भी हो जाएगी पानी, ये फीचर्स इसे बनाते हैं खास
X

New Bajaj Discover 125 जो कि मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद गाड़ी है. बजाज जो कि अपनी कुछ ही गाड़ियों के लिए मशहूर है जिनमें से पल्सर एवं डिस्कवर इसकी सबसे चहेती गाड़ियों में से एक है. एक दौर वह भी था जब मिडिल क्लास के घर में मात्र बजाज की पल्सर या फिर Bajaj Discover देखने को मिलती थी. लेकिन अब लेटेस्ट गाड़ियों ने उनकी जगह ले ली है पर बजाज डिस्कवर का नया लुक इतना खास है कि इसे देख MT भी शर्म से पानी पानी हो जाएगी.

बजाज की डिस्कवर हमेशा से ही अपने कंफर्ट और एवरेज एवं परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी लेकिन अब न्यू बजाज डिस्कवर 125 सीसी में इन सभी खूबियों के साथ साथ कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी ऐड कर दिए गए हैं. जो इस गाड़ी को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इतना ही नहीं इसकी मस्कुलर बॉडी देखकर हर कोई इसका दीवाना बनता जा रहा है.

New Bajaj Discover 125 Engine and Gear Box

New Bajaj Discover 125 में कंपनी ने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए इसमें 124.7 CC का BS6P2 इंजन लगाया है जो पुरानी डिस्कवर के मुकाबले ज्यादा एफिशिएंट एवं ज्यादा ताकत के साथ ज्यादा माइलेज भी देता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है जो राइट को और भी इस स्मूथ एवं बेहतरीन बनाता है.




New Bajaj Discover 125 Advance Features

अपनी ग्राहकों का भरपूर ख्याल रखते हुए बजाज कंपनी ने नई डिस्कवर में कई अनोखे फीचर ही इंट्रोड्यूस करवाए हैं. जिनमें से इंजन ऑन ऑफ बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, और सेफ्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिंगल चैनल ABS भी लगाया है.

न्यू बजाज डिस्कवर Air Cooled System

Bajaj Discover 125 Air Cooled System भी लगाया गया है जो इंजन के गर्म होने पर इसे जल्द ही ठंडा कर देगा. इसकी वजह से आप ज्यादा दूर तक बिना रुके सफर कर सकते हैं. इंजन कॉलिंग का यह फीचर महंगी स्पोर्ट्स बाइक में देखने को मिलता है लेकिन इस बार बजाज डिस्कवर में भी यह फीचर ऐड किया गया है.

New Bajaj Discover 125 Mileage and Fuel Tank

बजाज द्वारा जल्द ही बाजार में नई बजाज डिस्कवर उतारी जा रही है. हालांकि अभी इसके संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन जानकारी के मुताबिक बजाज डिस्कवर 125 में 55 KMPL का माइलेज देखने को मिल सकता है और कंपनी इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक प्रोवाइड करवा सकती है.

कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी न्यू बजाज डिस्कवर

बजाज कंपनी जल्द ही अपनी New Bajaj Discover लॉन्च करने वाली है जिसमें ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे कई कलरों में लांच करेगी जिसमें लाल, पीला, नीला और काला कलर शामिल है.






Tags:
Next Story
Share it