Best Business Idea: गांव या शहर में शुरू करो यह बिजनेस सरकार खुद भेजेगी आपकी दुकान पर ग्राहक

पिता की डांट खाने से अच्छा है कि खोल लो यह बिजनेस होगी सरकारी नौकरी जैसी कमाई सरकार खुद भेजेगी आपकी दुकान पर ग्राहक, दसवीं पास भी ले सकता है डिग्री

Best Business Idea: गांव या शहर में शुरू करो यह बिजनेस सरकार खुद भेजेगी आपकी दुकान पर ग्राहक
X

पिता की डांट खाने से अच्छा है कि खोल लो यह बिजनेस, होगी सरकारी नौकरी जैसी कमाई, सरकार खुद भेजेगी आपकी दुकान पर ग्राहक, दसवीं पास भी ले सकता है डिग्री

Best Business Idea: अगर आप भी घर बैठकर कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं और किसी बेहतरीन आइडिया की तलाश में है तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां का किसान कभी भी खाली नहीं बैठता और अब खेत में कई तरह की फसलों की बुवाई का समय हो गया है. ऐसे में उर्वरक एवं कीटनाशक की दवाइयां में काफी मांग रहती है. अगर आप इसकी दुकान खोल लेते हैं तो सरकारी नौकरी के जैसे ही कमाई होगी.

उर्वरक एवं कीटनाशक की दुकान खोलने के लिए आपको बीएससी केमेस्ट्री अथवा एग्रीकल्चर में एजुकेशन की डिग्री होना अनिवार्य है. लेकिन अब दसवीं पास व्यक्ति भी इसकी दुकान खोल सकता है.

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में उर्वरक एवं कीटनाशक को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने खास किस्म के डिप्लोमा को मान्यता दे दी है. भारत में सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में यह कोर्स उपलब्ध है. डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं. यानी आप चाहे तो घर बैठे भी DAESI Diploma का कोर्स करके डिग्री ले सकते हैं.


शासन की मदद से दुकान में आएंगे ग्राहक

अगर आप यह उर्वरक एवं कीटनाशक की दुकान खोल लेते हैं तो DAESI Diploma के माध्यम से सरकार के द्वारा कीटनाशक दवाइयां के विक्रेता के तौर पर आपको लाइसेंस दे दिया जाएगा और फिर आपको अपनी दुकान पर कीटनाशक एवं दवाइयां का स्टॉक रखना होगा. उर्वरक एवं कीटनाशक बनाने वाली कंपनी खुद आपको अपना प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएंगे. शासन के निर्देशानुसार किसान आपके ही दुकान से उर्वरक एवं कीटनाशक खरीदेंगे.

सरकारी नौकरी जैसी कमाई

अगर आप अपने शहर या गांव में उर्वरक एवं कीटनाशक की या दुकान खोल लेते हैं तो कुछ ही महीनों में आप सरकारी नौकरी जैसी कमाई करने लगेंगे. आज के समय में यह व्यवसाय सबसे अधिक मुनाफा देने वाले व्यवसाय में से एक है. एवं इसमें कंपटीशन भी कम है.

Next Story
Share it