एप्पल ने अपने i phone 15 को किया लॉन्च जानिये इसके फीचर्स

दुनिया की मशहूर मोबाइल बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अपने नये i phone15 सीरीज को लांच कर दिया है। कंपनी ने अभी फिलहाल i phone 15 और i phone15 plus को लांच किया है।
इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा।
कंपनी ने इस बार नॉच को रिमूव कर दिया है और अपने नॉन प्रो वेरिएंट में भी डायनेमिक आयलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कट आउट मिलेगा इस मोबाइल में USB TYPE C पोर्ट दिया गया है कंपनी ने इस बार अपने फ़ोन को इस पोर्ट के साथ लांच किया है और कंपनी ने कहा है कि इसकी मदद से आप एअरबड्स आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट को चार्ज कर सकेंगे।
i phone 15 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी और वहीं i phone 15 plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी। कंपनी ने अभी भारतीय बाजार में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है जैसे ही इसकी कीमत का पता चलेगा तो हम आपको सबसे पहले जानकारी देंगे।