MP News: अगस्त तक नहीं घटेगे सब्जियों के दाम, सेव के दाम छुऐगे आसमान

Vegetable prices will not decrease till August: अगस्त में भी नहीं बैठेंगे सब्जियों के दाम खराब हो सकता है किचन का जायका

MP News: अगस्त तक नहीं घटेगे सब्जियों के दाम, सेव के दाम छुऐगे आसमान
X

Sabjiyon Ka Rate: अगस्त तक नहीं घटेगे सब्जियों के दाम, सेव के दाम छुऐगे आसमान

MP News: आम लोगों में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. व्यापारियों ने अनुमान लगाया है कि अनियमित बारिश-बाढ़ से लंबे समय तक सब्जियों की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी. कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से सब्जियों की खेती में देरी होगी और फसलों को नुकसान भी हुआ है. आमतौर पर अगस्त में जब फसल बाजार में पहुंचती है तो सब्जियों की कीमतें कम हो जाती हैं.लेकिन इस साल अनुमान है कि सीमित सप्लाई के कारण अक्टूबर तक लागत ऊंची बनी रहेगी, जिससे सब्जियों की ऊंची कीमतें जारी रहेंगी.

अभी बाजार में सब्जियों की सामान्य आवक के मुकाबले केवल 30% ही सप्लाई है. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून का विभिन्न फसलों पर प्रभाव पड़ा है. उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में औसत से 90% अधिक वर्षा हुई है. वहीं दूसरी ओर पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में 47% तक कम वर्षा हुई, जिससे सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. सब्जियों की कीमतें दो महीने में ही करीब दोगुनी हो गई है.

सेव पर भी पड़ेगी महंगाई की मार

सेब के उत्पादन पर असर: भारी बारिश से सेब के उत्पादन में 50% गिरावट आने का अनुमान लगाया गया है. कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में 1000 करोड़ रुपए के सेब की फसल बर्बाद हो गई है. हिमाचल में अधिक बारिश और भूस्खलन से 10% सेब के बगीचे बह गए। इससे सेब महंगा होने की आशंका है.

Tags:
Next Story
Share it