इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कच्चा जबाने आ रही है यह कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 840 किलोमीटर, डिजाइन देख लड़कियां हुई दीवानी
Lucid Air Dream : एक single चार्ज में 840किलोमीटर चलने बाली कार की डिजाइन देखकर दूसरी कार भूल जायेंगे आप

अब तक आपने इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो बहुत सारी देखी होंगी लेकिन जरा इस गाड़ी पर भी ध्यान दीजिए जिसके आगे सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां पानी कम चाय लगती हैं यह कार बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कच्चा चबा जाएगी. क्योंकि इसका दमदार लुक और शानदार फीचर देख लड़कियां भी हैरान रह गई हैं. इस कार का नाम है Lucid Air Dream यह कार अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक इलेक्ट्रिक कार है यह कार की खास बात है इसकी रेंज जो कि एक बार चार्ज करने पर 840 किलोमीटर तक चल सकती है.
कंपनी की नई कार Lucid Air dream की रेंज अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की कार से भी ज्यादा है. इस गाड़ी की length 4975 mm है और wheelbase 2960 mm है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 270 kmph है.
बैटरी और पॉवर
यह कार 830.0 kwh बैटरी पैक के साथ आती है जो 933 hp की पॉवर और 1025 NM का टॉर्क जेनरेट करती है और यह कार 2.7 सेकंड में 0-100 तक की स्पीड पकड़ सकती है.
कार की कीमत
इस Lucid Air Dream इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने के लिए आपको थोड़ा अमीर होना पड़ेगा वरना काफी मुश्किल होगी. अगर बात करें इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो यह 1.40 करोड़ रुपए में पड़ने वाली है. हालांकि अगर आप अमीर है तो या गाड़ी जरूर खरीदी है क्योंकि इसके आगे सभी गाड़ियां पानी कम चाय हैं.