Mahindra xuv 300: mahindra की इस गाड़ी में अब मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ

Mahindra xuv 300: जैसा कि आपको पता है कि आज के जमाने में पैनोरमिक सनरूफ सबको चाहिए गाड़ी के टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ होना ही गाड़ी को एक लग्जरी गाड़ी बनाता है यह गाड़ी के सेल्स में साफ़तौर में देखने के लिए मिलता है इसलिए हर कंपनी अपने टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS देने में लगी पड़ी है तो इसमें महिंद्रा भी कहां पीछे रहने वाला है महिंद्रा की सब कंपैक्ट SUV XUV 300 में अब पैनोरमिक सनरूफ और एक नया गियर बॉक्स दिया जाएगा जो पहले से ज्यादा बेहतर होगा.
Next Story