TOYOTA FORTUNER से लेकर XUV 700 को टक्कर देने आ रही है TATA की ये गाड़ी, SCORPIO N, JEEP COMPASS, MG HECTOR तक को कड़ी टक्कर देगी ये गाड़ी

टाटा ने पेश की अपनी नई गाड़ी महिंद्रा की स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर को भी दे रही टक्कर, कीमत और लुक देखकर हैरान रह गए लोग

TOYOTA FORTUNER से लेकर XUV 700 को टक्कर देने आ रही है TATA की ये गाड़ी, SCORPIO N, JEEP COMPASS, MG HECTOR तक को कड़ी टक्कर देगी ये गाड़ी
X

डिजाइन के मामले में टाटा का कोई टक्कर नहीं है यह कहना गलत नहीं होगा टाटा सफारी और हैरियर के नए लुक को देखकर आप हैरान हो जाएंगे इस बार टाटा ने ऐसा डिजाइन बनाया है कि इस समय ऑटोमोबाइल मार्केट में सिर्फ इन्हीं दो गाड़ियों की चर्चा हो रही है जो ग्राहक इस गाड़ी को देख लेगा उसका भी मन इसी गाड़ी पर आएगा फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा फीचर्स में आ रही है यह गाड़ी वैसे लोगों का हमेशा यही कहना है कि फॉर्च्यूनर में पैसे के हिसाब से कोई फीचर्स नहीं मिलता जितना पैसा फॉर्च्यूनर को खरीदने में हम देते हैं उसके हिसाब से फीचर्स कुछ नहीं मिलता लेकिन टाटा सफारी एक ऐसा ऑप्शन है कि ये जिस प्राइस पॉइंट में यह आती है शायद ही आपको इस प्राइस में कोई गाड़ी मिलेगी जो इतना फीचर्स देगी।

New Tata Safari Facelift और New Harrier Facelift

कंपनी ने हाल ही में नई टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, जेस्चर कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, 10.3 इंच हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 13 JBL स्पीकर और 19 इंच एलॉय व्हील के साथ हाई क्वालिटी वाला हरमन ऑडियो सिस्टम दिया है इस गाड़ी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं।

इंजन

इन दोनों गाड़ियों को पहले वाले इंजन के साथ ही पेश किया गया है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है जो की 2.0 लीटर क्रायोटिक डीजल इंजन के साथ आएगा और यह इंजन 170 PS की मैक्सिमम पावर और 350 NM का पीक टॉक जनरेट करेगा जिसे 6 स्पीड एमटी और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगा।

किसको देगी टक्कर

इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला महिंद्रा xuv700 एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार, जीप मेरिडियन, जीप कंपास, महिंद्र स्कॉर्पियो N, टोयोटा अर्बन क्रूजर और सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।

Tags:
Next Story
Share it