Business News

Car Loan Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नही होगी कभी कार लोन में दिक्कत, जानें डिटेल 

अगर आप एक कार लेना चाहतें हैं और आपको कार लोन को लेकर परेशान होना पड़ रहा है, तो नीचे बताई गई कार लोन टिप्स ( Car Loan Tips) का रखें ध्यान. फिर आपको कभी लोन लेने में दिक्कत नही आएगी. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Car Loan Tips: आज हर किसी का एक बढ़िया कार लेने का सपना होता है. हर कोई अपनी फैमिली को अपनी कार में घूमाना चाहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनको आसानी से कार लोन मिल जाता है, फिर चाहे उनको कितनी भी महंगी कार लेनी हो. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कार के लोन के लिए भटकते हैं और उन्हें कार खरीदने के लिए लोन आसानी से नहीं मिल पाता.

ऐसे में आप कुछ कार लोन के टिप्स को फॉलो करके आसानी से कार लोन ले सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकतें हैं. फिर आपको लाइफ में कभी भी कार लोन लेने में कोई समस्या नहीं आएगी. अगर आप कार के लोन को लेकर परेशान हैं, तो नीचे दी गई जानकारी में आप कुछ टिप्स (Car Loan Tips) को फॉलो करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं आईये डिटेल से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Upcoming Maruti Dizre: मारुति डिजायर की कई जानकारी आइ सामने, जानें लांच डेट

1. सबसे पहले Car Loan Tips मे चेक करें अपनी एलिजिबिलिटी

अगर आप कार लोन लेना चाहतें हैं तो बैंक की क्राइटेरिया को जानना जरूरी है. क्योंकि हर बैंक या फाइनेंस कंपनियां अपनी-अपनी क्राइटेरिया रखती है. जिसके बारे में आप को लोन लेने से पहले जरूर जान लेना चाहिए. और बैंक से बेस्ट डील के बारे में एक बार बात जरूर कर लें. अगर आप सेकंड हैंड कार ले रहे हैं तो यह भी जान लें कि बैंक प्री-ओन्ड कार के लिए लोन नहीं देती.

2. दूसरी Car Loan Tips में बैंक खातें को मेंटेन रखें

अगर आप कार लोन लेना चाहतें हैं तो अपने खातें को मेंटेन रखें क्यों कि हर बैंक आपसे लोन लेते समय 6 महीने का स्टेटमेंट जरूर लेता है. अगर आप का खाता मेंटेन नही रखेंगें तो आपको लोन मिलने में काफी मुश्किल होगी.

यह भी पढ़ें: Sedan Cars Discount Offer: 15-20 लाख से कम की कीमत में आने बाली इन सेडान में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल

3. तीसरा Car Loan टिप्स, क्रेडिट स्कोर हमेशा अच्छा रखें

कार लोन टिप्स (Car Loan Tips) में आप को सबसे ज्यादा ध्यान अपने क्रेडिट स्कोर को लेकर रखना चाहिए. कोई की कार लोन, बाइक लोन, मोबाइल फाइनेंस के अलावा लगभग सभी लोन में क्रेडिट स्कोर की जरूरत होती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको कोई भी लोन नही मिलेगा.

4. चौथे Car Loan Tips मे कार की करें ज्यादा डाउन पेमेंट

Car Lone में कार के डाउन पेमेंट की अहम भूमिका होती है. अगर आप काफी कम डाउन पेमेंट करतें हैं तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है कार लोन (Car Loan) में, इसलिए कार को खरीदते समय ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करें जिससे आसानी से कार लोन मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Used Cars In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर मिलती हैं बढ़िया कंडीशन की सेकंड हैंड कार, जानिए डीटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!