Cat Viral Video: शाही अंदाज में बाइक पर बैठी बिल्ली, Attitude देख लोगों के उड़ गए होश
इंस्टाग्राम पर बाइक की सवारी करते हुए बिल्ली का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, शाही अंदाज में चश्मा लगाकर बाइक राइड का मजा ले रही है बिल्ली - Cat Bike Ride Video
Cat Viral Video: बिल्लियां अपनी मस्ती और फुर्ती के लिए जानी जाती है लेकिन क्या आपने पहले कभी किसी बिल्ली को चश्मा लगाकर बाइक की सवारी करते देखा है अगर नहीं देखा है तो आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बिल्ली शाही अंदाज में बाइक (Cat Bike Ride Video) पर बैठी हुई है बिल्ली ने चश्मा भी लगाया हुआ है, बिल्ली का यह Attitude देखकर लोगों के होश उड़ गए.
इंटरनेट का जमाना है और कब क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं मालूम है इसी तरह से हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इंस्टाग्राम पर @protegepatasreserva नाम की एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है वीडियो को लोगों ने खूब प्यार दिया अब तक इस वीडियो में 1,400,003 लाइक आ चुके हैं यह वीडियो 14 जून को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड किया गया था.
View this post on Instagram
वीडियो को लोगों ने खूब किया पसंद
Cat Viral Video अक्सर वायरस होते रहते हैं लेकिन बाइक पर सवार इस बिल्ली को लोगों ने खूब पसंद किया वीडियो में तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं जिसमें लोग खूब प्यार दिखा रहे हैं कोई इसे Funny Video बता रहा है तो कि कोई से एटीट्यूड वाली बिल्ली (Cat Attitude) बोल रहा है.
One Comment