एमपी में भाजपा करने वाली है बड़ा खेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके घर में ही घेरने की तैयारी
कांग्रेश एवं कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में 19 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले हैं, इस बार भाजपा कुछ बड़ा खेल करने जा रही है

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं जिसको लेकर राजनीतिक खींचातानी भी शुरू हो गया है, सभी पार्टी मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नया नया पैंतरा आजमा रही है इसी क्रम में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने बड़ा खेल कर दिया है
क्योंकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में 19 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री अमित शाह की सभा होने जा रही है, इससे पहले भी अमित शाह सतना आए थे जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया था बीजेपी इस बार कांग्रेस को कोई चांस नहीं देना चाहती
जिसके लिए वह कमलनाथ को उनके ही घर में घेरने की तैयारी बना रही है, गृह मंत्री अमित शाह 19 मार्च को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आ रहे हैं जहां सभा को संबोधित करेंगे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी हर सभा में कमलनाथ को निशाना बनाते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों एवं उनकी कमियों को लगातार जनता के सामने लाते रहते हैं पर इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ को कोई दूसरा मौका नहीं देना चाहते इसलिए कमलनाथ को उनके ही गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में घेरने की योजना बनाई जा रही है,
जानकारों के मुताबिक इस बार भारतीय जनता पार्टी बड़ा खेल करने जा रही है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपने गढ़ को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं वह जनता से वादा कर रहे हैं एवं शिवराज सरकार की कमियों को जनता के समक्ष रख रहे हैं कुछ दिन पहले भी कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी छिंदवाड़ा आए थे जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया था