Madhya Pradesh

Loksabha Election 2024: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय को हटाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Loksabha Election 2024: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय को मऊगंज जिले से हटाने के लिए कांग्रेस कार्यालय भोपाल से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस कार्यालय से जारी किए गए इस पत्र में चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की गई है की मऊगंज जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ अनुराग पांडेय (ASP Anurag Pandey) रीवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के सगे रिश्तेदार है और चुनाव को प्रभावित करने के लिए उनकी पदस्थापना मऊगंज जिले में की गई है.

ALSO READ: बर्खास्त होने के बावजूद भी वेतन उठा रहे भ्रष्ट लेखपाल, जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को किया तलब

शिकायती पत्र में यह भी लिखा गया है कि अनुराग पांडेय द्वारा कांग्रेसियों के ऊपर भाजपा को वोट देने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है और कांग्रेस को वोट देने वालो को उन्हें फर्जी मामले में फंसने की धमकी दी जा रही है. यह पत्र मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल से जे पी धनोपिया के हस्ताक्षर द्वारा जारी किया गया है. उनको मऊगंज से स्थानांतरण कर अन्य जिलों में पदस्थ करने की चुनाव आयोग से माग की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे एक माह पहले ही मऊगंज जिले में पदस्थ हुए हैं. कांग्रेसियों द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए अनुराग पांडे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 4 लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित

Loksabha Election 2024: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!