त्रैमासिक, अर्धवार्षिक वा प्रायोगिक परीक्षा ना देने वाले एमपी बोर्ड के छात्रो को होगा भारी नुकसान
mp board exam 2023 त्रैमासिक अर्धवार्षिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के रिजल्ट में 60 अंक की होगी कटौती

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में बैठने होने वाले उन छात्रों को निराश हाथ लग सकती है, जिन्होंने त्रैमासिक और अर्धवार्षिक के साथ-साथ प्रायोगिक( प्रैक्टिकल) की परीक्षा नहीं दिया होगा,ऐसे छात्रों को 50 से लेकर 60 अंक कम मिलेंगे,
स्कूलो में प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है! आदेश के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा 25 अंक की जगह सिर्फ 15 अंक की होगी,साथ ही त्रैमासिक व अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रति विषय 10 अंक मिलते थे! जो अब विषयवार 5 अंक तिमाही परीक्षा के, व 5 अंक छमाही परीक्षा के जोड़े जाएंगे
अनुपस्थित छात्रों की बढेंगी मुश्किलें
एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे जिन छात्रों ने त्रैमासिक वा अर्धवार्षिक की परीक्षा को गंभीरता से नहीं लिया,किसी कारण बस वे इन परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे, तो माध्यमिक शिक्षा मंडल के नए निर्देश के बाद उन छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई है,
दसवीं में अध्ययनरत जिन छात्रों ने त्रैमासिक परीक्षा नहीं दी उन्हें वार्षिक परीक्षा में 30 अंक तथा जिन्होंने त्रैमासिकव अर्धवार्षिक दोनों परीक्षाऐ नहीं दिया उन्हें 60 अंक कम मिलेंगे,जबकि कक्षा 12 के छात्रों को क्रमशः 25 और 50 अंक की चपत लगने वाली है!