JEE MAINS EXAM NEWS : जेईई मेंस 2023 की परीक्षा से वंचित होने वाले छात्रों को मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी किया नोटिस

JEE MAINS EXAM NEWS: जेई मेंस 2023 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है जिस पर तय समय सीमा पर छात्रों ने सेंटर पहुंचकर जेईई मेंस की परीक्षा दी है लेकिन इसी बीच जिन छात्रों की परीक्षा किसी ना किसी कारण के वजह से छूट गई है उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हाल ही में यह खबर निकल कर आई है कि जिन छात्रों की जेईई मेंस 2023 की परीक्षा छूट गई है उन्हें एक बार फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, इस मुद्दे पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक नोटिस जारी किया है
NTA ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि जो छात्र जेईई मेंस 2023 की परीक्षा से वंचित रह गए हैं अगर वह अब पुनः फॉर्म भरते हैं तो वह फिर से जेईई मेंस की परीक्षा के लिए एलिजिबल माने जाएंगे
NTA ने अपने नोटिस में परीक्षा की डेट भी बताई है, जो विद्यार्थी पुणे परीक्षा में बैठेंगे उनके लिए परीक्षा की डेट 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच की निर्धारित की गई है, जिन छात्रों ने जेईई मेंस 2023 (JEE MAINS EXAM NEWS) की परीक्षा के लिए एक से अधिक फॉर्म भरे थे और उन छात्रों का एप्लीकेशन होल्ड कर दिया गया था। ऐसे छात्रों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके संबंध में छात्रों के मेल आईडी पर मेल भेजकर जानकारी दी जाएगी, जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गए हैं उनको तभी परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जब वह अपनी आइडेंटी साबित कर पाएंगे, अपनी आईडी साबित करने के लिए छात्रों को क्लेरिफिकेशन NTA को भेजना पड़ेगा इसके बाद ही वह दोबारा परीक्षा में बैठ पाएंगे!