Viral Video: चाचा के शैतानी दिमाग से निकला अनोखा जुगाड़ बना डाली घोड़े जैसी बाइक, देखिए वायरल वीडियो

Viral Video: इंटरनेट के जमाने में कभी भी कोई भी चीज वायरल हो सकती है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक चाचा अपने शैतानी दिमाग की मदद से एक अनोखी बाइक बना डाली जिसकी शक्ल घोड़े जैसी है. इसमें घोड़े के जैसे चार पैर भी लगे हुए हैं जिसमें यह मस्त से बैठकर राइट का मजा ले रहे हैं.
दरअसल यह वीडियो ट्विटर में चाइना के एक व्यक्ति के द्वारा ट्वीट किया गया है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लोहे के फ्रेम पर चार पैर और दोपहिया लगाकर शानदार बाइक बनाई गई है. जो दिखने में बिल्कुल घोड़े जैसी लगती है और तो और इसमें चलने के लिए पैर भी बनाए गए हैं जिससे यह सड़क पर बड़ी आसानी से घोड़े जैसी चाल चल रही है.
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर धूम मचा रहा है. वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं चाचा ने क्या खूब दिमाग पाया है. अब तक आपने मात्र चक्के वाली ही बाइक देखी होगी लेकिन आज देखिए यह घोड़े वाली बाइक का वीडियो अब तक ट्विटर में इसे खूब अच्छा रिस्पांस मिला है.