Bhagvant Kesari : भगवत केसरी मूवी रिव्यू
Bhagvant Kesari Movie Review : भगवंत केसरी' फ़िल्म हुई लांच ट्रेलर रिलीज, नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को देखने के लिए दशकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.

Bhagvant Kesari : भगवंत केसरी' फ़िल्म हुई लांच ट्रेलर रिलीज, नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को देखने के लिए दशकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.
विस्तार: साउथ सुपरस्टार नंदमूरी बालकृष्ण की फिल्म 'भगवंत केसरी' फ़िल्म हुई रिलीज, जिसमें अर्जुल रामपाल के साथ नंदमूरी दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे. नंदमुरी बालकृष्ण की भगवंत केसरी में अर्जुन रामपाल ने एक्शन फिल्म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया.
Bhagavanth Kesari Twitter reviews: जानेमाने अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण की फ़िल्म भगवंत केसरी (Bhagvant Kesari) गुरुवार को दुनिया भर में रिलीज हुई. भगवंत केसरी की अच्छा रिव्यु देखने को मिल रहा है. इस फ़िल्म को लोग एक आदर्श पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बता रहे हैं। फिल्म के कलाकारों को एक्स पर अन्य लोगों से बहुत अच्छा रिव्यु मिल रहा है. लोगों ने कहा कि भगवंत केसरी उनकी उम्मीदों पर खरी उतर रही.
अभिनेता : बालकृष्ण, श्रीलीला, काजल, अर्जुन रामपाल, सरथ कुमार
निदेशक : अनिल रविपुडी
फ़िल्म शैली : नाटक
अवधि : 2 घंटे 44 मिनट