विराट और राहुल का शानदार शतक | Brilliant century by Virat and Rahul

Brilliant century by Virat and Rahul: जैसे कि आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का मैच आज खेला जा रहा है वैसे मैच कल से ही शुरू हुआ था लेकिन बारिश की वजह से मैच को वहीं पर रोकना पड़ा लेकिन आज भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) का मैच फिर से शुरू हुआ है जहां पर विराट कोहली (Virat And KL Rahul) और केएल राहुल ने अपना-अपना शतक जड़ के शानदार पार्टनरशिप निभाई जिसमें विराट कोहली ने मात्र 94 गेंद में 122 रन बनाया और वहीं केएल राहुल भी कहीं कम नही थे.
केएल राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाया इसी मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohali) सबसे तेज 13000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकट खोकर 356 रन बनाया. जिसमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 49 गेंद में 56 रन बनाया और शुभमन गिल ने 52 गेंद में 58 रन बनाया।