Seema Sachin की प्रेम कहानी पर बनने जा रही कराची टू नोएडा फिल्म, शूटिंग का वीडियो आया सामने
Seema Sachin Love Story Film: सीमा सचिन की प्रेम कहानी पर बनने जा रही है फिल्म सामने आया पहला वीडियो

Seema Sachin Love Story Film: सीमा सचिन की प्रेम कहानी पर बनने जा रही है फिल्म सामने आया पहला वीडियो
Seema Sachin: सचिन के प्यार में पागल होकर चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा के चर्चे अब पूरी दुनिया में होने लगे हैं. पाकिस्तान के एक छोटे से गांव में रहने वाली सीमा अब फिल्म की वजह से चर्चा में आई है दरअसल अब सीमा सचिन की लव स्टोरी पर एक फिल्में बनने जा रही है. जब से सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत में आई है तब से वह लगातार मीडिया की लाईमलाईट पर बनी हुई है इसी बीच उन्हें चुनाव लड़ने के साथ-साथ फिल्म का भी ऑफर आया.
सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर कराची दो नोएडा फिल्म बन रही हैं. जिसका शूटिंग वीडियो भी सामने आया है इस वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस ग्रीन स्क्रीन के सामने सूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब देखना यह है कि यह फिल्म कितनी कामयाब होती है. पाकिस्तान से भारत आने के बाद सीमा और सचिन की जिंदगी ही जैसे बदल गई हो एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सचिन भी अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है.