हॉलीवुड को लेकर करीना कपूर खान ने दिया बड़ा बयान, मचा हंगामा
करीना कपूर खान ने कहां की उनके पास हॉलीवुड के लिए समय ही नही है

image credit @google
करीना कपूर खान को यह देखकर गर्व होता है कि भारतीय अभिनेताओं को हॉलीवुड में काम करकरीनाने का अवसर मिल रहा है। हालांकि, वह खुद हॉलीवुड में काम करने को लेकर रुचि नहीं ले रही हैं।
करीना का कहना है. कि उनके बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान, क्योंकि अभी छोटे हैं, इसलिए वह हॉलीवुड में काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं। एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'इंडस्ट्री के लोग वेस्ट में काम कर रहे हैं और प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं।
यह उम्मीद भी करते हैं कि पश्चिम के बहुत से एक्टर्स यहां हमारे साथ काम करेंगे, तो हम भी उतना ही सम्मानित और उत्साहित। महसूस करेंगे। मुझे रयान गोसलिंग के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है।
लेकिन, मैं. हॉलीवुड में कभी करने की इच्छुक नहीं रही। मैं यहां बहुत ग्राउंडेड हूं। मेरे बच्चे बहुत छोटे हैं, शादी हो चुकी है और सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि अब उन्हें छोड़ना नामुमकिन है।
सच कहूं, तो मेरे पास फिलहाल हॉलीवुड में काम करने का समय ही नहीं है।' करीना जल्द ही 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।