Nana Patekar ने फिल्म की शूटिंग दौरान फैंस को जड़ा झन्नाटेदार Thappad और फिर शुरू हो गया सोशल मीडिया पर बवाल

Nana Patekar ने Varanasi में अपने एक जबरा फैन को जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़ मामला सोशल मीडिया की गलियारों में खूब शोर मचा रहा है इसका वीडियो भी अब वायरल हुआ है.

Nana Patekar ने फिल्म की शूटिंग दौरान फैंस को जड़ा झन्नाटेदार Thappad और फिर शुरू हो गया सोशल मीडिया पर बवाल
X

Nana Patekar अक्सर विवादों में गिरे रहते हैं ऐसा लगता है कि कंट्रोवर्सी से उनका चोली दामन का साथ है. ताजा मामला वाराणसी से है जहां नाना पाटेकर ने एक अपने जबरा फैन को ही थप्पड़ जड़ दिया Thappad इतना तेज लगा कि उसकी गूंज पुरे सोशल मीडिया तक सुनाई दे रही है. अब लोग नाना पाटेकर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. नाना पाटेकर जो की फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और पक्के खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन कई बार वह अपने गुस्से की वजह से आपा खो बैठते है.

दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी नाना पाटेकर भी पूरे किरदार में नजर आ रहे थे टोपी लगाकर वह कैमरामैन के एक्शन बोलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी बीच उनका एक जबरा फैन खुद को रोक नहीं पाया और शूटिंग के दौरान ही उनके साथ सेल्फी लेने बीच में कूद पड़ा और तभी नाना पाटेकर को आया गुस्सा और उन्होंने झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया.

नाना पाटेकर की थप्पड़ बाजी का यह वीडियो पास में ही खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद उनके थप्पड़ बाजी की चर्चाएं सोशल मीडिया की गलियारों में खूब शोर मचा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया के कुछ बुद्धिजीवी भी खुद को रोक नहीं पाए और नाना पाटेकर को भला बुरा कह डाला. लोगों का कहना है कि यह वही सुपरस्टार है जिन्हें जनता ने बनाया है लेकिन आज यह जनता की बिल्कुल इज्जत नहीं करते. और तो और कुछ लोगों ने नाना पाटेकर की फिल्म को बाय-कट करने के लिए भी कह दिया. इस मामले में अभी तक नाना पाटेकर का कोई भी बयान सामने नहीं आया है फिलहाल अब देखना है कि यह मामला कहां तक खींचता है.



Tags:
Next Story
Share it