फिर हेरा फेरी फिल्म में बाबू भैया से अकेला मांग कर खाने वाली लड़की अब हो गई इतनी बड़ी खूबसूरती के मामले में हीरोइन भी है पानी कम चाय
फिर हेरा फेरी फिल्म में बाबू भैया से अकेला मांग कर खाने वाली लड़की अब हो गई है 26 वर्ष की खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती है टक्कर

Hera Pheri 3 : हेरा फेरी 3 फिल्म की चर्चाएं अब तेज होने लगी है क्योंकि सभी को हंसाने के लिए फिर से एक बार सारे किरदार एक साथ देखने को मिलेंगे इसी बीच फिर हेरा फेरी (Fir Hera Feri) फिल्म में बाबू भैया से अकेला मांग कर खाने वाली छोटी बच्ची की चर्चाएं शुरू हो गई सभी फिल्म के मेकर से यह सवाल कर रहे हैं कि क्यूट बच्ची कहां गई।
'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की चर्चाओं के बीच 'फिर हेरा फेरी' (Phir Hera Pheri) की क्यूट बच्ची की तस्वीर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है बता दें कि अब वह बच्ची 26 साल की खूबसूरत लड़की हो गई है। जो की खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भी टक्कर देती है। 17 साल पहले हेरा फेरी फिल्म बनी थी तब से लेकर अब तक में बाबू भैया से केला मांग कर खाने वाली क्यूट बच्ची काफी बड़ी हो गई है।
फिर हेरा फेरी फिल्म (Phir Hera Pheri Movie) ऑल टाइम फेवरेट फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार एवं सुनील शेट्टी की एक्टिंग मशहूर है। तो वही बाबू भैया यानी परेश रावल (Paresh Rawal) की कॉमेडी अब तक भी लोगों को खूब हंसाती है। इस फिल्म में एक दृश्य ऐसा भी है जिसमें एक छोटी बच्ची बाबू भैया से केला मांग कर खाती है उस समय पर बाबू भैया के पास पैसे भी नहीं रहते हैं तब हैं अपना अकेला उस बच्ची को दे देते।
फिर हेरा फेरी फिल्म में अकेला मांग कर खाने वाली बच्ची का नाम : Hera Pheri cute girl name
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग लगभग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सभी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म में केला मांग कर खाने वाली क्यूट बच्ची का किरदार भी लोगों को खूब पसंद आया था। बता दें कि उस समय उस लड़की की उम्र महज 9 साल थी जो अब 26 साल की हो चुकी है खूबसूरती इतनी है कि लोग देखकर हैरान रह गए इस लड़की का नाम एंजलिना इदनानी है। इस क्यूट बच्ची ने फिर हेरा फेरी फिल्म के साथ-साथ "तारा रम पम" फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी का भी करदार निभाया था इस बच्ची के अभिनय को बॉलीवुड में काफी तारीफें मिली।
(फोटो साभार: [email protected])
(फोटो साभार: [email protected])
(फोटो साभार: [email protected])