Sawan 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना, 59 दिनों तक उत्सव मना सकेंगे शिवभक्त
Sawan Somvar Vrat : 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का त्यौहार 4 की जगह 8 सोमवार का होने वाला है सावन 59 दिनों तक उत्सव मना सकेंगे शिवभक्त

Sawan 2023: सावन का पावन महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह महीना शिव भक्तों के लिए विशेष माना जाता है क्योंकि इस त्यौहार में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है हिंदू धर्म में करोड़ों लोगों के लिए यह एक विशेष पर्व है. सावन 2023 इसलिए खास है क्योंकि इस बार कुल 8 सावन सोमवार (Sawan Somwar) है.
सावन के महीने में शिव भक्तों के द्वारा उपवास और उत्सव जैसे कई पर्व मनाए जाते हैं. यह त्यौहार भारत के साथ-साथ दुनिया भर में बसे हिंदुओं के द्वारा मनाया जाता है. इस वर्ष सावन में विशेष योग बन रहा है जिसमें भक्त 59 दिनों तक भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा अर्चना कर सकेंगे.
सावन 2023 कब से शुरू हो रहा है
इस वर्ष सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहा है और 31 अगस्त को समाप्त होगा ऐसे में कुल 59 दिनों तक भगवान भोलेनाथ के भक्तों को शिव जी की आराधना करने का मौका मिलेगा. जानकारों के मुताबिक 19 साल बाद ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है जब सावन एक नहीं बल्कि 2 महीने का होने जा रहा है और कुल 8 सोमवार भी होंगे.
सावन में बन रहा दुर्लभ योगसावन 2023 का महीना अति दुर्लभ होने वाला है क्योंकि 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है कि जब सावन 1 महीने की जगह 2 महीने तक चलेगा और कुल 8 सावन सोमवार में भक्तों को भगवान शिव के व्रत (Sawan Somvar Vrat) करने का मौका मिलेगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2023 का महीना अन्य सालों की अपेक्षा बड़ा होने जा रहा है जिसके कारण 12 की जगह कुल 13 महीने होंगे. सावन वर्षा ऋतु में क्यों होता है
सावन के महीने के साथ ही वर्षा ऋतु का भी आगमन होता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वर्षा का आगमन होना भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद है. जो हमें प्राप्त होता है. इसके साथ ही भीषण गर्मी और तपती भूमि में फिर से जीवन की शुरुआत होती है इसलिए इसे जीवन की पुनर्जीविता का प्रतीक भी माना जाता है.
सावन सोमवार 2023 दिन और दिनांक
- 4 जुलाई 2023, मंगलवार - श्रावण की शुरुआत.
- 10 जुलाई 2023, सोमवार - 1 सावन सोमवार व्रत.
- 17 जुलाई 2023, सोमवार - 2 सावन सोमवार व्रत.
- 18 जुलाई 2023, मंगलवार - श्रावण अधिक मास की शुरुआत.
- 24 जुलाई 2023, सोमवार - 3 सावन सोमवार व्रत.
- 31 जुलाई 2023, सोमवार - 4 सावन सोमवार व्रत.
- 7 अगस्त 2023, सोमवार - 5 सावन सोमवार व्रत.
- 14 अगस्त 2023, सोमवार - 6सावन सोमवार व्रत.
- 16 अगस्त 2023, बुधवार - श्रावण अधिक मास की समाप्ति.
- 21 अगस्त 2023, सोमवार - 7 सावन सोमवार व्रत.
- 28 अगस्त 2023, सोमवार - 8 सावन सोमवार व्रत.
- 31 अगस्त 2023, गुरुवार - श्रावण की समाप्ति.