Surya Grahan 2023 In India Date And Time: सूर्यग्रहण कब लगेगा और कहां-कहां दिखेगा?

Surya Grahan 2023 Upay: आज पड़ने वाला है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, नहीं होंगे शुभ कार्य मंदिरों के बंद रहेंगे पट जानिए, सूर्य ग्रहण से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां - Surya Grahan 2023 In India Date And Time

Surya Grahan 2023 In India Date And Time: सूर्यग्रहण कब लगेगा और कहां-कहां दिखेगा?
X

Surya Grahan 2023 In India Date And Time: सूर्य ग्रहण कब लगेगा और कहां कहां दिखेगा? यह सवाल अक्सर सभी के मन में चल रहा है. जानकारी के लिए बता दे कि यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) होने वाला है. पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण अश्वनी माह की अमावस्या तिथि यानी 14 अक्टूबर 2023 को रात 8:34 पर लगेगा और यह मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा. 2023 का सूर्य ग्रहण भारत के साथ-साथ अर्जेंटीना, कोलंबिया, पेरू, आईलैंड, ब्राज़ील जैसे कई देशों में पड़ने वाला है.

सूर्य ग्रहण की धार्मिक मान्यताएं | Surya Grahan 2023 | Surya Grahan 2023 Upay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय पर किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य पूजा पाठ आदि को नहीं करना चाहिए. इसी के साथ ही मंदिरों के पट बंद हो जाते हैं और भगवान का नाम जाप किया जाता है. सूर्य ग्रहण पड़ने से पहले ही भोजन जल इत्यादि में तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए.

Surya Grahan 2023 In India Date And Time

सूर्य ग्रहण का सूर्य और राहु से विशेष संबंध होता है. और चंद्र ग्रहण का चंद्रमा और राहु से संबंध है. इसलिए दोनों ग्रहों में अलग-अलग चीजों का दान किया जाता है. कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण पड़ता है तो चंद्रमा से जुड़ी सफेद चीज जैसे चावल ,सफेद. मिठाई, चीनी इत्यादि का दान किया जाता है. और अगर सूर्य ग्रहण पड़ता है तो सूर्य से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए जैसे गेहूं, गुड, तांबा इत्यादि.


सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को क्या करना चाहिए | Surya Grahan Ke Samay Pregnancy Effect In Hindi

Surya Grahan 2023 Upay: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अगर सूर्य ग्रहण पड़ता है तो किसी भी प्रकार की शुभ कार्य नहीं होते एवं अगर कोई स्त्री गर्भवती है तो सूर्य ग्रहण की अवधि में उसे बाहर नहीं निकलना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसे में बच्चों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ता है. और जन्म लेने के बाद बच्चों में कई विकृतिय भी हो सकती हैं. इसलिए गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए.


सूर्य ग्रहण सूतक काल कब लगेगा | Surya Grahan Sutak Time 2023 | Surya Grahan 2023 Upay

Surya Grahan 2023: अगर धार्मिक दृष्टिकोण से जोड़कर सूर्य ग्रहण को देखा जाए तो माना जाता है कि सूतक काल (Surya Grahan Sutak Time 2023) ग्रहण शुरू होने के 12 से 9 घंटे पहले ही लग जाता है. इस अवध में किसी भी प्रकार की मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते. भगवान के मंदिर में प्रवेश वर्जित हो जाता है और पट को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. ग्रहण का प्रभाव न पड़े इससे बचने के लिए भगवान का नाम जप करना चाहिए.

नोट :- यहां पर बताई गई बातें पौराणिक मान्यताओं के अनुसार है. हम किसी भी प्रकार की सत्यता की पुष्टि नहीं करते. हमारी वेबसाइट का उद्देश्य किसी भी व्यक्ति, जाति विशेष, वर्ग, धर्म आदि को ठेस पहुंचाना नहीं है. यहां पर दी गई सभी जानकारियां सत्य है ऐसा हम दवा नहीं करते.


Tags:
Next Story
Share it