Bakra Eid 2023 : बकरा मंडी में बिकने आए इस बकरे की पीठ में लिखा अल्लाह और मोहम्मद का नाम, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप
अल्लाह और मोहम्मद के नाम वाले बकरे की लगी लाखों में बोली हिंदू मालिक ने रखी अनोखी सर्च

बकरा मंडी में बिकने आए इस बकरे की पीठ में लिखा अल्लाह और मोहम्मद का नाम, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप
Bakra Eid 2023 : देशभर में ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार 29 जून 2023 को मनाया जाएगा इस अवसर पर अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के लिए भारत के सभी राज्यों में बकरा मंडी में जानवरों को सजाया जाता है कुर्बानी के लिए उन जानवरों को बेहद खास माना जाता है एवं उनकी देखभाल पर खूब पैसा भी खर्च किया जाता है। लेकिन कुछ ऐसे जानवर जिनके शरीर पर अल्लाह या मोहम्मद या मुस्लिम धर्म से जुड़ा कोई भी नाम अथवा संकेतिक चिन्ह बना होता है उनकी कीमत लाखों-करोड़ों में अदा की जाती है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बेनिया बाग बकरा मंडी में एक बकरा आया है जिसकी चर्चा पूरे देश में की जा रही है। बकरे के मालिक का कहना है कि इस बकरे को कुदरत ने नायाब तोहफा दिया है जिसकी वजह से लोग दूर-दूर से इस बकरे को देखने पहुंच रहे हैं।
बकरे पर लिखा अल्लाह और मोहम्मद
बरबरा नस्ल के इस बकरे की खास बात यह है कि इस की पीठ पर एक तरफ अल्लाह लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा है जिसके कारण इसकी डिमांड पूरे मंडी में सबसे ज्यादा है बकरे का मालिक एक हिंदू है और आजमगढ़ का रहने वाला है। उसने इस खास बकरे की कीमत 6 लाख रुपए रखी है बकरे के मालिक ने शर्त रखी है कि अगर कोई इस बकरे को पालने के लिए खरीदा है तो इसको ₹300000 में बेचेगा।
4 लाख तक लग चुकी बोली
बकरा मंडी में इस खास बकरे की कीमत ₹400000 तक लग चुकी है पर बकरे के मालिक पी कुमार का कहना है कि वह ₹600000 से कम में नहीं बेचेगा अगर कोई इस बकरे को पालना चाहता है। तो मात्र ₹300000 में ही दे देंगे यह बकरा इतना खास है कि मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग दूर-दूर से इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ गए हैं।