MP News: मध्य प्रदेश के 20 शहरों में गूंजेगी FM Radio की आवाज, मोदी कैबिनेट में मिली मंजूरी

MP FM Radio मोदी कैबिनेट से मध्य प्रदेश वासियों को मिली बड़ी सौगात एमपी के रीवा सतना समेत 20 शहरों में सुनने को मिलेगा एफएम रेडियो

WhatsApp Group Join Now

MP News: बढ़ती आधुनिकता की वजह से रेडियो की आवाज कहीं गुम हो गई थी जिसे सरकार अब वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है, मध्य प्रदेश के 20 शहरों में अब FM Radio की गूंज सुनाई देगी इसके लिए मोदी कैबिनेट बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई है. दरअसल मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet)में बुधवार को एक अहम बैठक की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के 20 शहरों में FM Radio Channel शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

ALSO READ: Shahdol News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीएम जन-मन आई. ई.सी. कैंपन वैन को दिखाई हरी झंडी

 कैबिनेट ने वस्तु एवं सेवा कर को छोड़ एफएम चैनल के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क को सकल राजस्व के चार प्रतिशत की वसूली के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, यह नए शहरों और कस्बों में लागू होगा. इससे मातृभाषाओं में स्थानीय में चार चैनल कार्यक्रमों को बनाने को प्रोत्साहन मिलेगा, इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.

ALSO READ: Bank Holiday In September 2024: जल्द खत्म कर लें बैंक से जुड़े काम, सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

यहां मिलेंगे तीन-तीन चैनल

मध्य प्रदेश के 20 ऐसे प्रमुख जिले हैं जहां तीन-तीन चैनल एफएम रेडियो की सेवाएं शुरू होने वाली है जिसमें से बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, इटारसी, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुड़वारा (कटनी), नीमच, रतलाम, रीवा, सतना, सागर, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली और विदिशा शामिल है.

ALSO READ: JIO के लिए खतरे की घंटी बना BSNL का यह खास रिचार्ज प्लान, सरकार ने बीएसएनएल को दिए 83 हजार करोड रुपए

Exit mobile version