GWALIOR LOKAYUKTA ACTION: मुरैना में पदस्थ सब जेलर के घर लोकायुक्त का छापा
लोकायुक्त की टीम को देखकर बेहोश हुआ जेलर

GWALIOR LOKAYUKTA ACTION
GWALIOR LOKAYUKTA ACTION
उप जेलर के घर लोकायुक्त का छापा टीम देख बेहोश हुआ जेलर
GWALIOR LOKAYUKTA ACTION: मुरैना जेल में पदस्थ सब जेलर के ग्वालियर स्थित फ्लैट में लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही किया है, जेलर के फ्लैट में यह लोकायुक्त की कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने के बाद की गई है,लोकायुक्त की टीम जैसे ही सब जेलर के फ्लैट पहुंची तो टीम देखते ही सब जेलर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े,जिसके बाद डॉक्टर को बुलाकर उनका उपचार कराया गया,
बताया जाता है कि हरिओम शर्मा मुरैना जेल में सहायक जेलर के पद पर पदस्थ हैं ,जो ग्वालियर स्थित गोला का मंदिर इलाके की एक प्लेट में परिवार के साथ रहते हैं, इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त मे की गई थी, लोकायुक्त टीम की गोपनीय जांच दौरान शिकायत मे सत्यता पाई गई ! शासकीय सेवा दौरान इन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित किया था,जिसके बाद 12 सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने जेलर हरिओम शर्मा के ग्वालियर स्थित फ्लैट में आज शनिवार की सुवह दबिश दे दिया,जैसे ही जेलर के घर की तलाशी लेने की बात लोकायुक्त के अधिकारियों ने उनसे कहा तो वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, इस दौरान जेलर के परिजन की चीख पुकार शुरू हो गई, लोकायुक्त के अधिकारियों ने डॉक्टरों को बुलाकर उनका उपचार कराया, जिसके बाद घर की तलाशी शुरू हो सकी,लोकायुक्त के अधिकारियों ने पत्रकारों से बताया की अभी जांच पड़ताल चल रही है!आभूषण सहित कई दस्तावेज हाथ लगे हैं,जेलर के यहां आय से अधिक संपत्ति भी मिली है,जिसका खुलासा शाम तक ही हो पायेगा!