NHM की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द

Madhya Pradesh NHM Nurse Exam Paper Leak
Madhya Pradesh NHM Nurse Exam Paper Leak: मध्यप्रदेश में NHM नेशनल हेल्थ मिशन संविदा स्टाफ नर्स भर्ती की परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित हुई लेकिन हाल ही में खबर निकल कर सामने आ रही है कि एग्जाम शुरू होने से पहले ही एग्जाम का पेपर लीक हो गया था
इस मामले में ग्वालियर की डबरा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 7 लोगों को टेकनपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया है जिसमें से दो आरोपी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं एवं दो आरोपी हरियाणा और तीन आरोपी ग्वालियर के रहने वाले बताए जा रहे हैं पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है
इन आरोपियों ने 1500000 रुपए देकर खरीदा था पेपर लीक होने के बाद एनएचएम मध्य प्रदेश के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी के के रावत ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है इस मामले में परीक्षा एजेंसी के एमडी को पत्र भी लिखा गया है पकड़े गए संदिग्ध प्रयागराज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
गड़बड़ी की सूचना पर मारा छापा
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह एक छात्र के परिजन ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग उनसे कर रहे हैं और वह डील करने के लिए डबरा के कानपुर स्थित एक होटल के पास बुला रहे हैं यह बड़ी डील हो सकती है जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आ गई और लोगों को पकड़ा गया
पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ और प्रयागराज शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं बाकी के दो आरोपी हरियाणा तीन आरोपी ग्वालियर के रहने वाले बताए जा रहे हैं इसके अलावा 26 विद्यार्थी भी पकड़े गए हैं जिनमें से 15 लड़कियां हैं और 11 लड़के हैं, आरोपियों ने स्टूडेंट्स को पर्चा बेचना भी कबूल कर लिया है
आरोपियों के पास मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
छापामारी के दौरान जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तब उनसे पूछताछ की गई एवं जब तलाशी ली गई तो गारंटी के तौर पर रखे हुए डॉक्यूमेंट भी पाए गए आरोपियों ने जिन छात्रों को पर्चा भेजा था उनसे टोकन अमाउंट भी लिया था और परीक्षा का पैसा परीक्षा होने के बाद देने की डील हुई थी, कोई भी स्टूडेंट एग्जाम के बाद धोखाधड़ी ना करें इसके लिए उनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की गारंटी रखी गई थी