इंदौर C-21 बिजनेस पार्क की जांच में खुलने लगी कई परतें, जानें डिटेल

इंदौर का जाना माना मॉल C-21 के संचालक पिंटू छाबड़ा का रेडिसन चौराहा में स्थित कॉमर्शियल मल्टी सी21 बिजनेस पार्क अब जांच के घेरे में आ गया है जिसकी शिकायत केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के पास की गई थी. जिस पर सहकारिता विभाग जांच शुरु की गई है.

WhatsApp Group Join Now

एमपी न्यूज: मध्यप्रदेश इंदौर का जाने माने मॉल संचालक पिंटू छाबड़ा का रेडिसन चौराहा में स्थित कॉमर्शियल मल्टी C-21 बिजनेस पार्क अब जॉंच के घेरे में है. दरसर इस बिजनेस पार्क की शिकायत केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के पास की गई. जिस पर सहकारिता विभाग रिपोर्ट मांगी गई है. जांच के दौरान इससे संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी की जा चुकी है,

और इस संस्था को ऑडिट करने वाले अधिकारियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा शिकायतकर्ता से भी सभी कागजात और जानकारी जुटाई जा रही है. जिसके बाद पिंटू छाबड़ा के इस बिजनेस पार्क की कई सारी परतें खुलने लगी है जिसके बाद यह लग रहा है कि दाल में कुछ काला नही बल्कि पूरी दाल ही काली है.

ALSO READ: MP Budget 2025: एमपी बजट में युवाओं और छात्रों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 3 लाख नौकरी और डिजिटल यूनिवर्सिटी का वादा

अलग अलग हुई रजिस्ट्री, टुकड़ो का किया गया संयुक्तिकरण

इसकी रजिस्ट्री में सामने आया कि अलग अलग भूखंडों को मिलाकर इस मल्टी का निर्माण किया गया है. जबकि इसकी मंजूरी नही ली गई है. इसके अलावा यहां खेती की जमीन थी जिसको अब मल्टी में तब्दील कर दिया गया. दरअसल शिकायकर्ता के अनुसार यह जमीन तृष्णा गृह निर्माण संस्था की थी. जिसने पात्रता के बिना ही इस जमीन को बेच दिया. जबकि उसकी पात्रता 2018 में खत्म हो चुकी थी.

ALSO READ: Holi Special Train 2025: होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, रीवा रानी कमलापति सहित 14 स्पेशल ट्रेन की सौगात

क्या है शिकायकर्ता का कहना

इस पूरे मामले की शिकायत श्रवण वर्मा ने की, यह जमीन तृष्णा गृह निर्माण संस्था की है. इस जमीन की खरीदी का सौदा श्रवण वर्मा, गम्मू वर्मा व अन्य ने बद्रीलाल पाटीदार व घनश्याम पाटीदार से किया. जिसमे दोनो के बीच अनुवंध किया गया था. लेकिन इस सौदे को तोड़कर यह जमीन तुग रियलटी को बेच दी गई. जिसके बाद चुग ने इस जमीन को दिल्ली की एक कंपनी को बेच दिया.

ALSO READ: Mahakal Expressway: मध्यप्रदेश में जल्द तैयार होगा एक नया एक्सप्रेस-वे, काम हुआ शुरू,  50 से अधिक गांव होंगे शहर से कनेक्ट

जिसके बाद दिल्ली की कंपनीं ने यह सौदा पिंटू छाबड़ा के ग्रुप के साथ कर लिया. जहां पर बिजनेस पार्क मल्टी बनाया गया. शिकायत के अनुसार अगर इस जमीन का सौदा मुझसे हुआ था तो यह जमीन आगे कैसे बिक गई. तृष्णा सोसायटी से जमीन बिकने पर दिसम्बर 2016 में स्टे भी हुआ था. इस पूरे मामले में दोषियों पर जांच करके केस दर्ज होना था लेकिन कुछ भी नही हुआ.

Exit mobile version