Bm College Of Pharmacy Indore : इलाज के दौरान 5 दिन बाद प्रिंसिपल विमुक्त शर्मा की हुई मौत
Bm College Indore Principal Vimukta Sharma Death : बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंदौर प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की उपचार के दौरान हुई मौत

Bm College Of Pharmacy Indore : इंदौर के बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मैं एक सिरफिरे छात्र ने अपनी ही कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी इस हादसे में प्रिंसिपल लगभग 90% जल चुकी थी जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था
लेकिन 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सुबह 4:00 बजे बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की आज मौत (Bm College Indore Principal Vimukta Sharma Death) हो गई विमुक्ता शर्मा को इलाज के लिए इंदौर के जोइताराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के दौरान आरोपी भी 30% झुलस गया था.
प्रिंसिपल की विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव पर इंदौर के कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रासुका की कार्यवाही की है इस छात्र ने पहले भी कॉलेज के शिक्षकों पर चाकू से हमला किया था,
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार कोर्ट में जाकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहा है इस हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है एवं उन्होंने कहा है कि कॉन्ग्रेस इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं