Indore Kinnar Holi : इंदौर में खेली जाने वाली अनोखी होली, पूरे देश में कहीं नहीं होती है ऐसी HOLI

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसी होली खेली जाती है जो पूरे देश में और कहीं नहीं होती क्योंकि यहां इंदौर की जनता किन्नरों के साथ मिलकर होली खेलती है

Indore Kinnar Holi : इंदौर में खेली जाने वाली अनोखी होली, पूरे देश में कहीं नहीं होती है ऐसी HOLI
X

Indore Kinnar Holi

Indore Kinnar Holi : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहीं जाने वाली सिटी इंदौर में खेली जाती है ऐसी होली जिसमें इंदौर की जनता किन्नरों के साथ होली का जश्न मनाती है, शायद आपको अभी तक नहीं मालूम होगा लेकिन यह प्रथा पिछले 40 वर्षों से चली आ रही है जब किन्नरों का समूह इकट्ठा होता है

इस दौरान इंदौर के साथ-साथ आसपास के शहरों के लोग भी कट्ठा होते हैं सभी लोग मिलजुलकर एक साथ होली खेलते हैं, बीते 7 मार्च को इंदौर में किन्नरों की गैर निकाली गई थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे यह कार्यक्रम 8:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक चला इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली आइए आपको दिखाते हैं (Indore Kinnar Holi video)किन्नरों की होली का वीडियो.

1

2.


Next Story
Share it