युवती की मौत के बाद हंगामा, थाने में पथराव,फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

इदौर! बड़गोदा पुलिस थाना अंतर्गत मंडलेश्वर की निवासी आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने डोगरगांव पुलिस चौकी के बाहर सव रखकर थाने का घेराव करते हुए पथराव कर दिया

युवती की मौत के बाद हंगामा, थाने में पथराव,फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत
X

इदौरबड़गोदा पुलिस थाना अंतर्गत मंडलेश्वर की निवासी आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने डोगरगांव पुलिस चौकी के बाहर सव रखकर थाने का घेराव करते हुए पथराव कर दिया

पत्थर लगने से थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैंजिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गईग्रामीणों का आरोप था की युवती के साथ पहले गैंगरेप हुआ

इसके बाद उसकी हत्या की गई हैघटना देर रात की बताई जा रही हैजहां बड़गोनंदा पुलिस थाने मे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कियासूचना मिलते ही इंदौर सहित समीपी क्षेत्रों से भारी पुलिस बल पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठीचार्ज किया

ग्रामीण युवती की मौत के बाद हुए उग्र

ग्रामीणों का कहना था कि मृतिका के साथ रहने वाले यदुनंदन पाटीदार ने अपने दोस्तों के साथ उसका गैंग रेप करते हुए हत्या कर दिया हैपुलिस ने यदुनंदन पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दिया हैमृतक युवती मंडलेश्वर की निवासी बताई जा रही है

वह बड़गोनंदा थाना क्षेत्र मे रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थीउसी दौरान रघुनंदन पाटीदार से युवती की दोस्ती हो गईबताया जाता है कि घटना के समय यदुनंदन पाटीदार घटनास्थल पर मौजूद थापुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया हैवही मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं

Tags:
Next Story
Share it