Jabalpur Momos Viral Video: मोमोज खाने के शौकीनों को हैरान कर देगा यह वीडियो, इंटरनेट पर तेजी से हुआ वायरल
Momos Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक व्यक्ति मोमोज बनाने से पहले आटे को पैर से गूंथ रहा है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.
Jabalpur Momos Viral Video: अगर आप भी मोमोज खाने की शौकीन हैं तो आपको यह वीडियो हैरान कर देगा दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मोमोज बनाने से पहले आटे को पैर से गूंथ रहा है, वायरल वीडियो मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर का बताया जा रहा है.
ALSO READ: MP Parisiman Ayog: मध्य प्रदेश में परिसीमन आयोग का हुआ गठन, अब नए सिरे से तय होगी सीमाएं
दरअसल वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक व्यक्ति गंदे तरीके से मोमोस का आटा लगा रहा है पहले वह मैदे को एक बड़े से बर्तन में डालता है और फिर अपने गंदे पैरों की मदद से ही उसे कुचलता है यह वीडियो किसी ने बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद इस पूरे मामले पर बवाल मच गया.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana Kist: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाडली बहनों के खाते में भेजेंगे 1574 करोड़ रुपए
Jabalpur Momos Viral Video पर संज्ञान लेते हुए जबलपुर की बरगी थाना पुलिस ने मोमोज बनाने वाले इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल बरगी तहसील कार्यालय के सामने दो युवक मोमोस का ठेला लगाते हैं यह दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं, युवक सचिन गोस्वामी और राजकुमार गोस्वामी दोनों किराए के मकान में रहकर वहां से मोमोज बनाने का व्यापार करते हैं जो पिछले कई महीनो से क्षेत्र वासियों को मोमोज खिला रहे थे. लेकिन हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद बवाल मच गया.
Jabalpur momos maker pic.twitter.com/RgKTSvEqya
— Ankit Batham (@akbatham111) September 8, 2024
One Comment